scorecardresearch
 

पवन सिंह की एक्ट्रेस संग अरविंद अकेला कल्लू ने किया डांस, वायरल हुआ 'नाच रे पतरकी 3.0'

अरविंद अकेला कल्लू,  नम्रता मल्ला के साथ 'नाच रे पतरकी' का यह गाना तीसरा वर्जन लेकर आए हैं. इससे पहले इसके 2 वर्जन ने भोजपुरी के दर्शकों को नागिन धुन पर खूब नचाया. गाने में कल्लू ने अपनी छाप छोड़ी है और यह गाना तेजी से वायरल हो रहा है.

Advertisement
X
अरविंद अकेला कल्लू, नम्रता मल्ला
अरविंद अकेला कल्लू, नम्रता मल्ला

अरविंद अकेला कल्लू भोजपुरी सिनेमा के पॉपुलर स्टार्स में से एक हैं. वो जब भी कोई गाना या फिल्म लेकर आते हैं धूम मचा देते हैं. एक बार फिर सारेगामा हम भोजपुरी और अरविंद अकेला कल्लू का जलवा भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में देखने को मिल रहा है. कल्लू का नया गाना 'नाच रे पतरकी 3.0' रिलीज हो गया है. रिलीज के साथ ही इस गाने ने धूम मचा दी है. 

Advertisement

नम्रता मल्ला संग कल्लू का रोमांस 
अरविंद अकेला कल्लू,  नम्रता मल्ला के साथ 'नाच रे पतरकी' का यह गाना तीसरा वर्जन लेकर आए हैं. इससे पहले इसके 2 वर्जन ने भोजपुरी के दर्शकों को नागिन धुन पर खूब नचाया. गाने में कल्लू ने अपनी छाप छोड़ी है और यह गाना तेजी से वायरल हो रहा है. नागिन थीम पर बना ये गाना भोजपुरी में अपने आप में नायाब और अनोखा है, जिसे कल्लू के फैंस और म्यूजिक लवर्स काफी पसंद कर रहे हैं. 

झूमने पर मजबूर कर रहा है गाना 
'नाच रे पतरकी 3.0' के बारे में सारेगामा हम भोजपुरी के बिजनेस हेड बद्रीनाथ झा ने बात करते हुए कहा, 'नाच रे पतरकी फ्रेंचाइजी का यह एक और शानदार गाना है, जो सबको झूमने पर मजबूर कर देगा. नए प्रयोग और विजन के साथ हमने इस गाने को बनाया है. नागिन धुन का गाना लोगों में बेहद पसंद किया जाता रहा है.' 

Advertisement

'इस को ध्यान में रखकर हमने एक बेहतरीन कांसेप्ट के साथ लाजवाब गाना अपने भोजपुरी के दर्शकों के सामने पेश किया है. उम्मीद करते हैं कि यह सभी लोगों को पसंद आएगा. इस सीरीज के पहले दो गानों की तरह यह गाना भी धमाल मचाएगा. साथ ही 'नाच रे पतरकी' सीरीज के कारवां भी आगे बढ़ेगा.' 

कल्लू ने कहा कि गाना 'नाच रे पतरकी 3.0 का धुन बेहद मजेदार है. मैं भोजपुरी म्यूजिक लवर्स और अपने फैंस से कहना चाहूंगा कि आप सभी इस गाने को खूब सुने और इससे बड़ा बनाएं. हमारे गाने का म्यूजिक वीडियो भी बेहद आकर्षक है, जिसमें मेरे साथ भोजपुरी न्यू कमर नम्रता मल्ला का सेंसेशनल डांस आपको खूब भाएगा यह मेरा विश्वास है.' 

'नाच रे पतरकी 3.0' को अरविंद अकेला कल्लू ने भोजपुरी सिंगर शिल्पी राज के साथ मिलकर गया है. म्यूजिक वीडियो सारेगामा हम भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है. 

अरविंद अकेला कल्लू से पहले नम्रता मल्ला, खेसारी लाल यादव और पवन सिंह के साथ भी हिट म्यूजिक वीडियो दे चुकी हैं. 

 

Advertisement
Advertisement