scorecardresearch
 

'मुझे बिहार का सुशांत सिंह राजपूत बनाया जा रहा...', क्यों बोले थे खेसारी, बताया हमले का सच

कुछ साल पहले खेसारी लाल यादव ने भोजपुरी इंडस्ट्री के लोगों पर आरोप लगाते हुए कहा था कि उन्हें बिहार का सुशांत सिंह राजपूत बनाया जा रहा है. लंबे समय बाद एक्टर ने इस पर बात की और बताया कि आखिर उनके ऐसा कहने की वजह क्या थी.

Advertisement
X
खेसारी लाल यादव
खेसारी लाल यादव

खेसारी लाल यादव भोजपुरी सिनेमा के वो स्टार हैं, जिन्होंने अपनी मेहनत से फर्श से अर्श तक का सफर तय किया है. आज वो जिस भी मुकाम पर अपनी मेहनत और टैलेंट के दम पर हैं. पर कुछ साल पहले वो इतना परेशान हो गए थे कि उन्होंने खुद की तुलना सुशांत सिंह राजपूत से कर डाली थी. उन्होंने कहा था कि मुझे बिहार का सुशांत सिंह राजपूत बनाया जा रहा है. वहीं अब खेसारी ने एक इंटरव्यू में इस पर बात की और बताया कि उन्होंने ऐसा क्यों कहना पड़ा था. 

Advertisement

सुशांत सिंह राजपूत से तुलना पर बोले खेसारी 
शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में भोजपुरी एक्टर ने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर ढेर सारी बातें शेयर कीं. खेसारी से पूछा गया कि 'आपने कहा था कि मुझे बिहार का सुशांत सिंह राजपूत बनाया जा रहा है. क्या हुआ था, आपने ऐसा क्यों कहा था?' इस पर उन्होंने कहा- वो बचपना था मेरा. मैं मैच्योर नहीं था. मेरे साथ बहुत सारी चीजें चल रही थीं. 

'मुझे कहीं से कोई सपोर्ट ही नहीं मिल रहा था. उस बीच में मेरे ऊपर एक पथराव हो गया था. हाजीपुर से थोड़ा सा आगे एक जगह था. वहीं पे मेरा शो था. कुछ पॉलिटिकल चीजें थीं और कंपलीटली मुझे मार दिया गया था. जिस गाड़ी में मैं बैठा था उस गाड़ी का एक भी शीशा और एक भी गेट अस्थिर नहीं था. कंपलीटली उस गाड़ी से नीचे में रौद के और अपना शर्ट फाड़ के भीड़ का हिस्सा बन के भागा.' खेसारी ने कहा कि 'ये हमला किसने कराया था. मुझे नहीं पता, क्योंकि मेरे पास कोई सबूत नहीं था.'

Advertisement

क्या कलाकार ने खेसारी से लिया बदला?
खेसारी लाल से जब पूछा गया कि क्या आप पर इंडस्ट्री के किसी कलाकार ने हमला कराया? जवाब में उन्होंने कहा कि 'एक कलाकार दूसरे कलाकार पर हमला नहीं करा सकता. और लोग होंगे जिन्होंने ये कराया होगा. पर हमले के बाद लिट्टी-चोखा बेचने वाले आदमी के लिए एक दिन के लिए पूरा बिहार बंद रहा. मैं उस दिन समझ गया कि मैं बिहार के लोगों के लिए क्या हूं.'  

खेसारी से ये भी पूछा गया कि भोजपुरी सिनेमा का नंबर वन स्टार कौन है? आप या पवन सिंह? इस पर उन्होंने कहा कि 'मैं अपनी तारीफ कैसे करूं. ये आप जनता से पूछिए.' 

Live TV

Advertisement
Advertisement