scorecardresearch
 

तीसरी बार पिता बने मनोज तिवारी, बोले- घर में लक्ष्मी के बाद सरस्वती का हुआ आगमन

भोजपुरी नेता और एक्टर मनोज तिवारी पिता बन गए हैं. उनके घर बेटी ने जन्म लिया है. मनोज तिवारी तीसरी बार पिता बने हैं. मनोज तिवारी ने ट्वीट कर ये गुडन्यूज बताई. उन्होंने अस्पताल से पत्नी संग फोटो साझा की है. फैंस और सेलेब्स मनोज तिवारी को उनके घर में नन्ही परी के आगमन पर बधाई दे रहे हैं.

Advertisement
X
मनोज तिवारी
मनोज तिवारी

भोजपुरी सुपरस्टार और राजनेता मनोज तिवारी पिता बन गए हैं. उनके घर नन्ही परी ने जन्म लिया है. मनोज तिवारी तीसरी बार पिता बने हैं. पिता बनने के बाद मनोज तिवारी ने ट्वीट कर अस्पताल से पत्नी सुरभि संग फोटो शेयर की है. सोशल मीडिया पर फैंस और सेलेब्स मनोज तिवारी को ढेरों बधाई दे रहे हैं.

Advertisement

मनोज तिवारी ने शेयर की गुडन्यूज

ट्वीट में मनोज तिवारी ने लिखा- बड़े हर्ष के साथ सूचित करना है कि मेरे घर में लक्ष्मी के बाद सरस्वती का आगमन हुआ है. आज घर में प्यारी सी बिटिया पैदा हुई है. उसपर आप सभी का आशीर्वाद बना रहे. सुरभि-मनोज तिवारी. इस पोस्ट में शेयर की गई फोटो में मनोज तिवारी और उनकी पत्नी के चेहरे पर मुस्कान देख मालूम पड़ता है, वे घर में नन्ही परी के आने से कितने खुश हैं. 

मनोज तिवारी तीसरी बार बने पिता

मनोज तिवारी की पर्सनल लाइफ की बात करें, तो उनकी दो शादियां हुई हैं. पहली शादी मनोज तिवारी की रानी तिवारी से हुई थी. मगर ये रिश्ता लंबा नहीं चल पाया. दोनों का कुछ समय बाद तलाक हो गया था. इस शादी से मनोज तिवारी की एक बेटी भी है. जिसका नाम रीति तिवारी है. पहली पत्नी से तलाक के बाद मनोज तिवारी को फिर से प्यार हुआ. उनकी लाइफ में आईं सुरभि. 2020 में मनोज तिवारी ने सुरभि संग दूसरी शादी की. दोनों की इस शादी से एक बेटी है, जिसका नाम सान्विका है. अब मनोज और सुरभि की एक और बेटी हुई है. 

Advertisement

मनोज तिवारी ने शेयर किया था पत्नी के बेबी शावर का वीडियो

मनोज तिवारी ने 21 नवंबर को तीसरी बार पिता बनने की गुडन्यूज इंस्टा पर शेयर की थी. एक्टर-सिंगर-पॉलिटिशियन ने सुरभि के बेबी शॉवर का खूबसूरत सा वीडियो इंस्टा पर शेयर किया था. रेड लहंगे में सुरभि तिवारी खूबसूरत लगी थीं. वीडियो में वे बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आई थीं. मनोज तिवारी पेस्टल पिंक शेरवानी में दिखे थे. इस प्यारे वीडियो को शेयर करते हुए मनोज तिवारी ने लिखा था- कुछ खुशियों को हम शब्दों में बयां नहीं कर सकते..बस महसूस कर सकते हैं.. 😊🧿

मनोज तिवारी और सुरभि को एक बार फिर पेरेंट्स बनने के लिए ढेर सारी बधाई.

 

Advertisement
Advertisement