scorecardresearch
 

अक्षरा सिंह ने पंजाबी सिंगर मनकीरत औलख संग मचाया धमाल, वायरल हुआ 'डिफेंडर' गाना

एनर्जेटिक रिदम और कैची बिट्स पर अक्षरा सिंह का मूड इस गाने में अपलिफ्ट करने वाला है. वहीं गाने में मनकीरत औलख अपने चिर परिचित स्वैग वाले अंदाज में नजर आ रहे हैं. गाने के व्यूज का मीटर तेजी से भाग रहा है. डिफेंडर एक हरियाणवी पॉप ट्रैक है, जिसे मनकीरत औलख ने अपनी आवाज दी है.

Advertisement
X
अक्षर सिंह, मनकीरत औलख
अक्षर सिंह, मनकीरत औलख

भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह हर दिन कामयाबी की नई सीढ़ी चढ़ती जा रही हैं. अक्षरा सिंह और पंजाबी रॉक स्टार मनकीरत औलख की जोड़ी ने अपने नए गाने 'डिफेंडर' से धमाल मचा दिया है. यह गाना देखते ही देखते वायरल हो गया और अभी यूट्यूब पर म्यूजिक इंडस्ट्री में ट्रेंड करने लगा है. 

Advertisement

अक्षर और मनकरीत की जोड़ी ने मचाया धमाल 
एनर्जेटिक रिदम और कैची बिट्स पर अक्षरा सिंह का मूड इस गाने में अपलिफ्ट करने वाला है. वहीं गाने में मनकीरत औलख अपने चिर परिचित स्वैग वाले अंदाज में नजर आ रहे हैं. गाने के व्यूज का मीटर तेजी से भाग रहा है. डिफेंडर एक हरियाणवी पॉप ट्रैक है, जिसे मनकीरत औलख ने अपनी आवाज दी है. साथ में हरियाणा की फीमेल सिंगर रेणुका पंवार की खूबसूरत वॉइस ने इस गाने में चार चांद लगाए हैं, जिस पर अक्षरा सिंह की अदाओं से गाने की खूबसूरती और भी बढ़ जाती है. 

पंजाबी रॉक स्टार मनकीरत औलख, हरयाणवी वॉइस सेंशेसन रेणुका पंवार और भोजपुरी क्वीन अक्षरा सिंह की तिगड़ी ने इस गाने को रोचक बनाया है. वहीं अक्षरा सिंह ने अपने इस गाने को लेकर खुशी जाहिर की है. एक्ट्रेस ने कहा कि 'यह नए स्टाइल का गाना है जो ट्रेंड सेट करता है. मैं खुश हूं कि देश के दिग्गज कलाकारों के साथ इस गाने को किया है और उम्मीद करती हूं कि सबों को यह पसंद आएगी.' 

Advertisement

क्यों हिट है मनकीरत और अक्षरा का गाना?
बता दें कि मनकीरत औलख पंजाबी इंडस्ट्री के मशहूर गायकों में से एक हैं. वहीं अक्षरा सिंह भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में अभिनय और गायकी की दुनिया में राज करने वाली कलाकार हैं. इन दिनों दोनों स्टार म्यूजिक वीडियो 'डिफेंडर' में एक साथ नजर आ रहे हैं. इस गाने का उनके फैंस को भी बेसब्री से इंतजार था, जो अब पूरा हो गया. एक तरफ मनकीरत की आवाज और दूसरी ओर अक्षरा की अदाएं, गाना तो हिट होना ही था. 

Live TV

Advertisement
Advertisement