scorecardresearch
 

Akshara Singh New Song: अक्षरा का दिलकश अंदाज, मनचलों को सिखाया सबक, हो रहा हिट

Akshara Singh New Song: भोजपुरी जगत की सबसे खूबसूरत हीरोइनों में से एक अक्षरा सिंह लगातार अपनी खूबसूरती से दर्शकों के बीच तहलका मचाती नजर आ रही हैं. इस गाने में भी अक्षरा की खूबसूरती और उनका मटकने का अंदाज कत्ल कर देने वाला है.

Advertisement
X
अक्षरा सिंह
अक्षरा सिंह

भोजपुरी सुपर स्टार अक्षरा सिंह का गाना “ऐ हा ऐ हा” रिलीज के साथ धमाल मचा रहा है. इस गाने में अक्षरा अलग अंदाज में नजर आ रही हैं. गाने में अक्षरा सिंह एक आम लड़की के किरदार में हैं, जो लकड़ी चुनने जंगल जाती हैं. इस दौरान उन पर गांव के मनचले फब्तियां और ताने कसते नजर आते हैं. फिर अक्षरा उन मनचलों को अपने स्टाइल में जवाब देती हैं.

Advertisement

यूट्यूब पर रिलीज होने के बाद गाना “ऐ हा ऐ हा” काफी वायरल हो रहा है. अक्षरा का यह गाना अक्षरा सिंह एंटरटेनमेंट म्यूजिक चैनल पर रिलीज किया गया है. इस गाने को अब तक लाखों लोगों ने देख लिया है. 

अक्षरा का धांसू अंदाज
भोजपुरी जगत की सबसे खूबसूरत हीरोइनों में से एक अक्षरा सिंह लगातार अपनी खूबसूरती से दर्शकों के बीच तहलका मचाती नजर आ रही हैं. इस गाने में भी अक्षरा की खूबसूरती और उनका मटकने का अंदाज कत्ल कर देने वाला है. अक्षरा ने इस गाने को लेकर कहा कि यह गाना मस्ती भरा है. यह भोजपुरी के लोगों के साथ भोजपुरी पसंद करने वाले सभी लोगों का मनोरंजन करने वाला है. आप भी इस गाने को देखें – सुने और अपना आशीर्वाद दें. उन्होंने कहा कि मुझे दर्शकों के प्यार और आशीर्वाद से प्रेरणा मिलती है. इसलिए मैं उनके लिए नए कान्सेप्ट के साथ नए मिजाज का गाना लेकर आती रहती हूं. यह गाना भी उनमें एक है. 

Advertisement

अक्षरा की तारीफ कर फैंस कह रहे हैं- उस मां को कोटि कोटि नमन है, जो एसे पुत्री को जन्म दिया जिनकी आवाज को पुरी दुनिया पसंद करते हैं. वहीं एक और ने लिखा- डांसिंग, सिंगिंग, एक्टिंग सब में बेस्ट हैं अक्षरा, टैलेंट हो तो ऐसा. दूसरे ने लिखा- मैम हमेशा ही कमाल कर जाती हैं.

रोशन सिंह के साथ गाना गाना “ऐ हा ऐ हा” को अक्षरा सिंह ने खूबसूरती से गाया है, जिसे छोटू यादव ने लिखा और कंपोज रोशन सिंह ने किया है. गाने में अक्षरा सिंह, विशाल सिंह और रवि पंडित के बीच की केमिस्ट्री कमाल की है. 
 

Live TV

Advertisement
Advertisement