scorecardresearch
 

भोलेनाथ की भक्ति में डूबीं अक्षरा सिंह, बोलीं- 'हम ना जाइब देवघर', Youtube पर ट्रेंड कर रहा वीडियो

अपनी गायिकी और एक्टिंग के लिए मशहूर अक्षरा सावन स्पेशल गाना "हम ना जाइब देवघर" रिलीज होते ही छा चुका है. भक्ति गीत को उनके ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है. जो अब लोगों के बीच वायरल होना शुरू हो गया है.

Advertisement
X
अक्षरा सिंह
अक्षरा सिंह

भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह भोलेनाथ की भक्ति में लीन दिखाई देती हैं. सावन के महीने में अक्षरा महादेव के नाम पर कोई गाना रिलीज ना करें, ऐसा कभी नहीं हुआ. इस साल भी सावन के महीने में भोजपुरी सिंगर भोलेनाथ पर फिल्माया गया गाना लेकर हाजिर हैं. 26 जुलाई को अक्षरा का गाना "हम ना जाइब देवघर" रिलीज कर दिया गया है. 

Advertisement

भोलेनाथ की भक्ति में लीन दिखीं अक्षरा
अपनी गायिकी और एक्टिंग के लिए मशहूर अक्षरा का सावन स्पेशल गाना "हम ना जाइब देवघर" रिलीज होते ही छा चुका है. भक्ति गीत को उनके ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. जो अब लोगों के बीच वायरल होना शुरू हो गया है. ये अक्षरा सिंह का बाबा भोलेनाथ के प्रति अटूट श्रद्धा और विश्वास को दर्शाने वाला गाना है. इसे सिंगर ने बड़ी शिद्दत से बनाया है. गाने को अब तक लाखों लोगों ने देख लिया है. म्यूजिक वीडियो को बाबा भोलेनाथ के श्रद्धालुओं के बीच भी खूब पसंद किया जा रहा है. 

 
गाने को लेकर क्या बोलीं सिंगर?
अक्षरा ने गाने को लेकर कहा कि 'सावन, बाबा भोलेनाथ और भोजपुरी संगीत का अटूट रिश्ता शुरु से रहा है. हर साल सावन के महीने में बाबा की महिमा से भरपूर गाने रिलीज होते हैं. मैंने भी कई गाने गाए हैं. यह गाना भी उसी सीरीज में है.'

Advertisement

वो आगे कहती हैं कि 'हम ना जाइब देवघर एक बेहतरीन गाना है. सावन में चारों ओर शिव के जयकारों की गूंज है. प्रकृति और समस्त संसार शिव भक्ति में डूबा है. ऐसे में इस गाने से आप भी शिव जी को प्रसन्न कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि आप हमारे गाने को सुनिए और इसे चार्ट बस्टर बना दीजिए. यह आपका ही गाना है.' 

"हम ना जाइब देवघर" गाने को अक्षरा सिंह और विनय तिवारी ने अपनी मधुर आवाज दी है. गीतकार मनोज मतलबी हैं. संगीतकार शिशिर पांडेय हैं. गाने का निर्देशन रवि पंडित ने किया है. 

 

Advertisement
Advertisement