दिनेश लाल यादव निरहुआ और आम्रपाली दुबे के फैंस के लिये एक बड़ी शॉकिंग खबर सामने आई है. हमेशा निरहुआ संग साए की तरह साथ रहने वाली आम्रपाली विवाह करने जा रही हैं. दिलचस्प बात ये है कि आम्रपाली दुबे के दूल्हा निरहुआ नहीं, बल्कि कोई और है. समझ सकते हैं कि ये बात जानने के बाद फैंस को बड़ा झटका लगा होगा.
किसके संग होगा आम्रपाली का विवाह
आम्रपाली दुबे ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की है. इस तस्वीर में वो प्रदीप पांडे चिंटू संग मुस्कुराती दिखाई दे रही हैं. आम्रपाली की ये खुशी जायज है, क्योंकि 'विवाह 3' की शूटिंग जो शुरू होने जा रही है. ऊपर की लाइनें पढ़ कर आप भी कंफ्यूज हो गये ना. पर टेंशन मत लीजिये. आम्रपाली सच में निरहुआ को नहीं भूली हैं. ये तस्वीर उनकी अपकमिंग फिल्म 'विवाह 3' के फिल्म सेट की है.
फिल्म के सेट की फोटोज शेयर करते हुए आम्रपाली लिखती हैं, 'शुभ आरम्भ… विवाह 3.' फिल्म की शूटिंग के दोनों ही भोजपुरी स्टार्स राम जन्म भूमि अयोध्या भी पहुंच गये हैं. फैंस आम्रपाली के अपकमिंग प्रोजेक्ट के बारे में जानकर एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. हर कोई इस नई जोड़ी को पर्दे पर देखने के लिये बेताब दिखाई दे रहा है.
कुछ दिन पहले वायरल हुआ था वीडियो
इसमें कोई दोराय नहीं है कि आम्रपाली ने बहुत सारे भोजपुरी स्टार्स के साथ फिल्में की हैं. पर उनकी और निरहुआ की जोड़ी बेस्ट है. फैंस इन्हें साथ देखना पसंद करते हैं. कुछ दिन पहले निरहुआ और आम्रपाली का मंडप के नीचे बैठे हुए एक वीडियो शेयर किया गया था. इस वीडियो को पहली नजर में जिसने देखा, उसे यही लगा कि दोनों ने शादी कर ली है. पर ऐसा नहीं था. वो भी आम्रपाली और निरहुआ की फिल्म का एक सीन था.
आम्रपाली दुबे भोजपुरी सिनेमा की टॉप एक्ट्रेसेज में से एक हैं. इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. इतनी बातें हो गई. अब बताइये किस-किस को विवाह 3 का इंतजार है.