scorecardresearch
 

Amrita Pandey Suicide: डिप्रेशन में थीं भोजपुरी एक्ट्रेस अमृता पांडे, फंदा लगाकर दी जान, पति से रह रही थीं दूर

घटना की जानकारी होने पर जोगसर पुलिस मामले की जांच के लिए पहुंची थी. पुलिस ने घटनास्थल की एफएसएल से जांच कराई, जहां मौके से गले में लगा साड़ी का फंदा, मोबाइल समेत अन्य सामान जब्त किए गए.

Advertisement
X
अमृता पाडे
अमृता पाडे

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री से एक बुरी खबर सामने आई है. जानी मानी एक्ट्रेस अमृता पांडे का निधन हो गया है. एक्ट्रेस ने खुदकुशी की है. पुलिस की जांच में सामने आया है कि अमृता ने अपने गले में साड़ी का फंदा लगाकर आत्महत्या की. सुसाइड करने से पहले एक्ट्रेस ने अपने व्हाट्स ऐप पर स्टेटस भी अपडेट किया था. अमृता खेसारी लाल यादव के साथ भी काम कर चुकी हैं.

Advertisement

अमृता का आखिरी नोट

अमृता ने आत्महत्या क्यों की इसकी वजह का अभी खुलासा नहीं हो पाया है, लेकिन एक्ट्रेस ने मरने से पहले अपने व्हाट्सऐप स्टेटस के जरिए कुछ कहने की कोशिश की थी. उन्होंने लिखा था- दो नाव पर सवार है उसकी जिंदगी, हमने अपनी नाव डुबा कर उसकी राह को आसान कर दिया.

घटना की जानकारी होने पर जोगसर पुलिस मामले की जांच के लिए पहुंची थी. पुलिस ने घटनास्थल की एफएसएल से जांच कराई, जहां मौके से गले में लगा साड़ी का फंदा, मोबाइल समेत अन्य सामान जब्त किए गए. पुलिस ने बताया कि शाम में उन्हें सूचना मिली कि अपार्टमेंट में एक महिला ने खुदकुशी की है. जानकारी मिलते ही थानेदार कृष्ण नंदन कुमार सिंह, एसआई राजीव रंजन और शक्ति पासवान मौके पर पहुंचे. फ्लैट में पहुंचने पर अमृता का शव एक बेड पर पड़ा हुआ मिला. 

Advertisement

पुलिस ने जब पूछताछ की तो परिवार वालों ने बताया कि करीब 3.30 बजे बहन अमृता के कमरे में गई. वहां वो फंदे से लटकी हुई पाई गई. आनन फानन में परिवार ने उस फंदे को चाकू से काट कर अमृता को नीचे उतारा और तुरंत स्थानीय निजी अस्पताल ले गए, लेकिन वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. इसके बाद सभी लोग अमृता के शव को लेकर वापस फ्लैट लौट आए. 

शादीशुदा थीं अमृता

फैमिली ने बताया कि घर में कुछ दिन पहले ही अमृता की बहन वीणा की शादी हुई थी. शुक्रवार की रात उन लोगों ने काफी मस्ती की थी. फिर अचानक से क्या हुआ, किसी को समझ नहीं आ रहा. उन लोगों ने बताया कि अमृता शादीशुदा थी, उनकी शादी 2022 में छत्तीसगढ़ के बिलासपुर निवासी चंद्रमणि झांगड़ के साथ हुई थी. वे मुंबई में एनिमेशन इंजीनियर हैं. कपल के कोई बच्चे नहीं हैं. बहन के मुताबिक अमृता करियर को लेकर काफी परेशान रहती थी. वो डिप्रेशन में थी. इस वजह से वो इलाज भी करा रही थी.

अमृता भोजपुरी फिल्मों के अलावा कुछ वेब सीरीज में काम में रही थीं. एक्ट्रेस ने कई सीरियल समेत फिल्मों में भी रोल्स किए हैं. हाल ही में अमृता की हॉरर वेब सीरीज प्रतिशोध का पहला पार्ट रिलीज हुआ है. इसको लेकर वो काफी उत्साहित भी थी. थानेदार ने बताया कि मामले की हर बिंदु पर जांच की जा रही है. 

इनपुट: राजीव सिद्धार्थ
Live TV

Advertisement
Advertisement