
भोजपुरी फिल्म 'सास बहू की पंचायत' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म का ट्रेलर सामाजिक और पारिवारिक कहानी को दर्शाता है. ट्रेलर को इंटर10 रंगीला के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. फैंस का इसे शानदार रिस्पॉन्स मिला है.
फैंस को पसंद आया ट्रेलर
ट्रेलर रिलीज के बाद इसके प्रेजेंटर प्रदीप सिंह ने कहा कि भोजपुरी फिल्म 'सास बहू की पंचायत' का ट्रेलर 4.20 मिनट का है और यह दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा है. इससे फिल्म के निर्माता-निर्देशकों को उम्मीद है कि यह फिल्म बहुत खास साबित होगी. उन्होंने आगे कहा, "यह फिल्म एक खास पारिवारिक और सामाजिक संदेश लेकर आ रही है, जो हर घर की कहानी को दर्शकों के सामने रखती है. हमें इस बात की खुशी है कि ट्रेलर को दर्शकों का इतना अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. हमारी पूरी टीम ने इस फिल्म में दिल से मेहनत की है और उम्मीद है कि फिल्म दर्शकों के दिलों को छूने में कामयाब होगी."
प्रदीप सिंह का कहना है कि भोजपुरी सिनेमा में यह फिल्म अपनी अनूठी कहानी और मजबूत प्रस्तुति के कारण एक नया आयाम स्थापित करेगी. आपको बता दें कि प्रदीप सिंह एक के बाद एक पारिवारिक फिल्मों का निर्माण कर दर्शकों के दिलों पर राज कर रहे हैं. उनकी फिल्में पूरी तरह से कमर्शियल तो होती ही हैं, साथ में एक सामाजिक संदेश भी समाज में दे जाती हैं. उनकी फिल्मों का इंतजार दर्शकों को बेसब्री से रहता है और उसी क्रम में यह फिल्म भी है, जिसका रिलीज डेट भी जल्द ही जारी की जाएगी.
देखें ट्रेलर...
फिल्म के प्रस्तुतकर्ता प्रदीप सिंह और निर्माता विनय सिंह एवं प्रतीक सिंह हैं, जबकि निर्देशन की बागडोर प्रवीण सिंह गुडूरी ने संभाली है. फिल्म की कहानी इन्द्रजीत एस कुमार ने लिखी है.
फिल्म के कलाकारों की बात अगर करें तो इसमें अंशुमान सिंह राजपूत, अपर्णा मल्लिक, रीना रानी, अनूप अरोड़ा, निशा सिंह, रिंकू भारती, समर्थ चतुर्वेदी और कई अन्य नामचीन कलाकार शामिल हैं. फिल्म में गीत संगीत भी बेहद प्यारे हैं. फिल्म के संगीतकार मुन्ना दुबे, गीतकार प्यारे लाल यादव, शेखर मधुर और मुन्ना दुबे हैं. पीआरओ रंजन सिन्हा हैं.