scorecardresearch
 

खेसारीलाल यादव की फिल्म 'रिश्ते' 14 मार्च को होगी रिलीज, दिखेगी रिश्तों की कहानी

होली के मौके पर भोजपुरी सिनेप्रेमियों के लिए एक बड़ा तोहफा आने वाला है. इस दिन सुपरस्टार खेसारीलाल यादव और एक्ट्रेस रति पांडेय मच अवेटेड फिल्म 'रिश्ते' रिलीज होने वाली है.

Advertisement
X
 खेसारीलाल यादव की फिल्म "रिश्ते"
खेसारीलाल यादव की फिल्म "रिश्ते"

होली के मौके पर भोजपुरी सिनेप्रेमियों के लिए एक बड़ा तोहफा आने वाला है. एसआरके म्यूजिक प्रा. लि. के बैनर तले बनी सुपरस्टार खेसारीलाल यादव और टेलीविजन अभिनेत्री रति पांडेय स्टारर बहुप्रतीक्षित फिल्म 'रिश्ते' 14 मार्च को पैन इंडिया रिलीज के लिए तैयार है. फिल्म के निर्माता शर्मिला आर. सिंह और रौशन सिंह ने जानकारी दी कि 'रिश्ते'  को बड़े स्तर पर रिलीज किया जाएगा, ताकि भोजपुरी दर्शकों के साथ-साथ हिंदी भाषी दर्शक भी इसका आनंद ले सकें. यह फिल्म सिनेपोलिस जैसे मल्टीप्लेक्स के साथ-साथ सिंगल स्क्रीन सिनेमाघरों में भी प्रदर्शित की जाएगी.

Advertisement

रिश्तों की गहराई की कहानी है यह फिल्म

रौशन सिंह ने कहा, “एसआरके म्यूजिक प्रा. लि. ने हमेशा दर्शकों को बेहतरीन सिनेमा देने का प्रयास किया है. पिछली फिल्मों की तरह इस बार भी हमने क्वालिटी कंटेंट पर जोर दिया है. 'रिश्ते' सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि रिश्तों की गहराई को दर्शाने वाली एक संवेदनशील कहानी है, जो सभी दर्शकों को जोड़ने का काम करेगी. यह फिल्म दर्शकों को एक अलग अंदाज में रिश्तों की महत्ता का अहसास कराएगी.” उन्होंने कहा कि एसआरके म्यूजिक प्रा. लि. अपनी फिल्मों को पैन इंडिया स्तर पर रिलीज करने के लिए पहचानी जाती है. हमने हमेशा कोशिश की है कि दर्शकों को बेहतरीन सिनेमा मिले. 'रिश्ते' सिर्फ एक मनोरंजक फिल्म नहीं, बल्कि एक भावनात्मक कहानी है, जो हर उम्र के दर्शकों को जोड़ने का काम करेगी. इस बार भी हम दर्शकों को बड़े पर्दे पर कुछ नया और शानदार अनुभव देने के लिए उत्साहित हैं.  

Advertisement

गौरतलब है कि फिल्म में खेसारीलाल यादव और रति पांडेय के अलावा कई दमदार कलाकार मुख्य भूमिकाओं में हैं. इनमें आकांक्षा पुरी, विनोद मिश्रा, समर्थ चतुर्वेदी, सुजान सिंह, संजीव मिश्रा, युगांत पाण्डेय, माया यादव, निशा झा, रंभा सहनी, जया पाण्डेय, प्रियांशु सिंह, विजया लक्ष्मी सिंह, दिलीप यादव और सोनू पाण्डेय शामिल हैं. फिल्म का संगीत भोजपुरी इंडस्ट्री के टॉप संगीतकारों ने तैयार किया है. फिल्म के संगीतकार ओम झा, छोटे बाबा और कृष्णा बेदर्दी हैं. फिल्म के डीओपी (कैमरा डायरेक्टर) बासु हैं. फिल्म का ट्रेलर पहले ही दर्शकों के बीच उत्सुकता जगा चुका है और अब सभी को इसके रिलीज होने का इंतजार है. अब देखना यह होगा कि होली के रंग में 'रिश्ते' कितने रंग भरती है!

Live TV

Advertisement
Advertisement