भोजपुरी और बॉलीवुड का संगम इन दिनों गानों के रूप में आजकल खूब धूम मचा रहा है. खेसारी लाल यादव एक्ट्रेस आकांक्षा पुरी संग अपने नए गाने 'चुम्मा चुम्मा' में थिरकते और स्टीमी परफॉर्मेंस देते दिख रहे हैं.
आकांक्षा-खेसारी की सिजलिंग केमिस्ट्री
खेसारी की नई फिल्म राजाराम का नया गाना 'चुम्मा चुम्मा' रिलीज हुआ, जहां आकांक्षा पुरी संग उनकी धमाकेदार केमिस्ट्री दिखाई दी. आकांक्षा पहली बार किसी भोजपुरी गाने में नजर आई हैं. दोनों के दिलकश अंदाज ने गाने में नई जान डाल दी है. इतना ही नहीं सॉन्ग में खेसारी का लुक भी बेहद जुदा है. वो किसी बॉलीवुड एक्टर से कम नहीं लगे हैं. लंबे बाल-हेवी बिल्ड और सिक्स पैक एब्स वाली बॉडी में खेसारी का लुक एकदम जोरदार है.
चुम्मा चुम्मा गाने को फैंस को खूब प्यार मिल रहा है. खबर पब्लिश होने के वक्त रिलीज के महज कुछ घंटों में ही गाना यूट्यूब की ट्रेंडिंग लिस्ट में शुमार हो गया है. गाने को एक मिलियन लोग देख चुके हैं. गाने में खेसारीलाल यादव और आकांक्षा पुरी की केमिस्ट्री ने दर्शकों के बीच आग लगा दी है. दोनों की जोड़ी को लोगों ने काफी सराहा है और गाने के व्यूज तेजी से बढ़ रहे हैं.
यहां देखें गाना...
आकांक्षा का भोजपुरी डेब्यू
‘चुम्मा चुम्मा’ गाने के डायरेक्टर सूरज कटोच (जेनिथ) हैं, जिन्होंने कहा कि मैंने इस गाने बड़े लेवल पर बनाने की बहुत कोशिश की है. हमने इस गाने के जरिए खेसारीलाल यादव के उस स्टारडम को दिखाने की कोशिश की है, जो वो वाकई रियल लाइफ में भी डिजर्व करते हैं. गाने को अच्छे और मॉर्डन तरीके से शूट किया. इसमें गाने के कोरियोग्राफर का भी खूब साथ मिला. इस गाने की एनर्जी नेक्स्ट लेवल है. खेसारीलाल यादव और आकांक्षा पुरी ने उस लेवल को मेंटेन रखा है. इस गाने में मॉर्डन एरा के साउंड और विजुअल भोजपुरी गानों की हाइट बढ़ाने वाले हैं. ये गाना भोजपुरी के दर्शकों को अलग अनुभव कराएगा. इस गाने को हमने क्लासी बनाने की पूरी कोशिश की है, जो आप इसमें देख सकते हैं. एक लाइन में कहूं तो ये गाना बॉलीवुड के ट्रेंडिंग गानों के पैरेलल है.
भोजपुरी सिनेमा में अपनी पहली एंट्री को लेकर उत्साहित आकांक्षा पुरी ने बताया, "ये मेरे लिए एक बेहद रोमांचक अनुभव रहा. भोजपुरी इंडस्ट्री में ये मेरा पहला गाना है और मुझे दर्शकों से जो प्यार मिल रहा है, उसके लिए मैं बहुत खुश हूं. फिल्म "राजाराम" के निर्देशक पराग पाटिल ने कहा, " ‘चुम्मा चुम्मा’ एक दमदार गाना है, जिसमें न सिर्फ संगीत बल्कि एक्टिंग और कोरियोग्राफी भी दर्शकों को बांधकर रखने वाली है.'
‘चुम्मा चुम्मा’ गाने को खेसारीलाल यादव और भोजपुरी सुरों की मल्लिका शिल्पी राज ने अपनी आवाज दी है. इस गाने को पिंकू बाबा ने लिखा है और संगीतकार विनय विनायक. फिल्म का निर्देशन पराग पाटिल ने किया है. गाने की कोरियोग्राफी गीता टम्टा (जेनिथ) द्वारा की गई है और डीओपी राहुल यादव हैं.