उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में एक माला बेचने वाली लड़की इन दिनों काफी वायरल है. मोनालिसा नाम की यह लड़की मध्य प्रदेश के इंदौर की रहने वाली है. इनकी खूबसूरत आंखें हर किसी का ध्यान अपनी और खींच रही हैं. मोनालिसा की आंखों का जादू इस कदर चला कि भोजपुरी में अब इन पर कई धमाकेदार गाने भी बन चुके हैं.
मोनालिसा की तारीफ पर बना गाना
मोनालिसा की तारीफों के पुल बांधता हुआ भोजपुरी गाना कुछ इस कदर है, कुंभ के मेला में हिलवले बाडू. इसे राजन रंगीला ने गाया है. इस गाने के बोल मन्नू बादशाह ने लिखे हैं और म्यूजिक रवि प्रकाश का है.
ऐसा ही एक और भोजपुरी गाना है मोनालिसा पर 'महाकुंभ में वायरल भईली मोनालिसा'. इस गाने को सिंगर अहमद राज ने गाया है और गाने के बोल प्रकाश परवाना ने लिखे हैं. संगीत मंटू मनीष का है. इस गाने में मोनालिसा की महाकुंभ से कई क्लिप हैं. जिनमें उनकी खूबसूरती साफ झलक रही है.
मोनालिसा के माला बेचने पर गाना
वहीं, एक गाना मोनालिसा के माला बेचने पर भी बना है, 'माला लेलऽ भईया हो... इसके गायक आदर्श लाल यादव है. इसके लिरिक्स भी आदर्श लाल यादव ने लिखे हैं. म्यूजिक जयदेश माही का है. मोनालिसा पर एक और भोजपुरी गाना माला बेचने का ही है, 'भईल वायरल बेच के माला... इसे अर्जुन राजा ने गाया है. लिरिक्स Kisani ने लिखे हैं. म्यूजिक डीजे विकास का है.
मोनालिसा नीली-नीली आंखे पर गाने
एक गाना मोनालिसा के नीली-नीली आंखे पर है. जिसे संदीप मिश्रा और प्रतिभा राज ने अपनी आवाज दी है. इस गाने के बोल है नीली नीली अंखिया. इस गाने के बोल कृष्णा कैचा ने लिखे हैं और म्यूजिक आर्या शर्मा का है. इस वीडियो में मोनालिसा के कई सारे क्लिप हैं.