scorecardresearch
 

मेरा दिल ये पुकारे... का भोजपुरी वर्जन सुना? वायरल हुआ 'UPSC वाला LOVE'

यूट्यूबर जिप्सीसोल रोहित ने इस सुपरहिट गाने को भोजपुरी में गाकर नया ट्विस्ट दिया है. भोजपुरी रैप में एक कपल की  लव स्टोरी बताई गई है. गाने के भोजपुरी वर्जन को 'UPSC वाला LOVE' टाइटल दिया गया है. लोग इस रैप को सुनने के बाद खूब मजे ले रहे हैं. भोजपुरी फैंस के बीच जिप्सीसोल रोहित काफी फेमस हैं.

Advertisement
X
 जिप्सीसोल रोहित-आयशा
जिप्सीसोल रोहित-आयशा

पाकिस्तानी वायरल गर्ल आयशा के सॉन्ग मेरा दिल ये पुकारे... पर लटके झटके तो याद ही होंगे. उन्होंने लता मंगेशकर के इस एवरग्रीन गाने पर प्यारा सा डांस किया था. दोस्त की शादी में किया उनका ये डांस इतना वायरल हुआ कि इस पर रील्स बनाने का सिलसिला अभी तक जारी है. अब इस गाने का भोजपुरी रैप वर्जन भी रिलीज हुआ है. जिसे सुनकर आपको मजा आने वाला है.

Advertisement

मेरा दिल ये पुकारे... गाने का भोजपुरी वर्जन

यूट्यूबर जिप्सीसोल रोहित ने इस सुपरहिट गाने को भोजपुरी में गाकर नया ट्विस्ट दिया है. भोजपुरी रैप में एक कपल की  लव स्टोरी बताई गई है. गाने के भोजपुरी वर्जन को 'UPSC वाला LOVE' टाइटल दिया गया है. लोग इस रैप को सुनने के बाद खूब मजे ले रहे हैं. इस रैप को भोजपुरी रैपर जिप्सीसोल रोहित ने गाया है. उन्होने अपने यूट्यूब चैनल Bihari Gypsy Soul पर इस वर्जन को रिलीज किया है. रोहित इससे पहले भी कई पॉपुलर सॉन्ग्स का भोजपुरी रैप बना चुके हैं. रोहित ने हिट सॉन्ग मनिके मागे हिते सॉन्ग को भी अपने वर्जन में रिलीज किया था.

कौन है ये भोजपुरी रैपर?
भोजपुरी फैंस के बीच जिप्सीसोल रोहित काफी फेमस हैं. उनके चैनल का नाम Bihari Gypsy Soul है. उनके यूट्यूब पर 3.52K सब्सक्राइबर्स हैं. वे म्यूजिक और फिल्म इंडस्ट्री में काफी फेमस हैं. रोहित की इंस्टा पर सेलेब्स संग फोटोज देखने को मिल जाएंगी. सॉन्ग मेरा दिल ये पुकारे आजा के भोजपुरी वर्जन को 8 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. गाने में रैप के लिरिक्स लिखे हैं ऋषि राज और बिहारी जिप्सी सोल ने. इस गाने को सुनने के बाद लोग रोहित की तारीफ कर रहे हैं. उनके वर्जन को मजे से लूप में सुन रहे हैं. एक ने लिखा- भाई जबरदस्त, आप भोजपुरी भाषा में गंदा गाने वालों के लिए आईना हो. जबरदस्त गाते हो भाई. दूसरे ने लिखा- क्या बात. जियो. इस गाने को सुनने के बाद लोगों का कहना है कि रोहित ने गर्दा उड़ा दिया है.

Advertisement


पाकिस्तानी वायरल गर्ल का दमदार डांस
लता मंगेशकर का सुपरहिट गाना मेरा दिल ये पुकारे पाकिस्तानी गर्ल आयशा की वजह से फिर से लाइमलाइट में आया. उनका दोस्त की शादी में डांस करते हुए वीडियो सामने आया. इसके बाद से वे रातों रात स्टार बन गईं. आयशा ने इस क्लासिकल गाने पर शानदार डांस मूव्स दिखाकर सबका दिल जीता. उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि रैंडम किए अपने डांस की बदौलत वे इतनी पॉपुलर हो जाएंगी.

 

Advertisement
Advertisement