scorecardresearch
 

'आप राखी बंधवाने के लिये घर आएंगे ना?' पवन सिंह से बोली मासूम फैन, एक्टर दिया ये जवाब

लोकसभा चुनाव में जीत के लिये पवन सिंह काफी मेहनत करते दिख रहे हैं. चुनावी रैली में उनसे मिलने के लिये दूर-दूर से लोग भागे चले आ रहे हैं. हाल ही में उन्होंने काराकाट में चुनावी रैली का आयोजना किया था, जिसमें एक फैन उनसे मिलकर रोने लगती है. इसके बाद उन्होंने जो किया, उसने सबका दिल जीत लिया.

Advertisement
X
पवन सिंह, ज्योति सिंह
पवन सिंह, ज्योति सिंह

भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोलता है. भोजपुरी सिनेमा में अपनी कामयाबी का परचम लहराने के बाद सुपरस्टार पवन सिंह राजनीति में कदम रख चुके हैं. भोजपुरी सुपरस्टार को परिवार और फैन्स का पूरा सपोर्ट मिल रहा है. पवन सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक फैन उनसे मिलकर रोने लगती है. 

Advertisement

पवन सिंह से मिलकर रोने लगी फैन 
लोकसभा चुनाव में जीत के लिये पवन सिंह काफी मेहनत करते दिख रहे हैं. चुनावी रैली में उनसे मिलने के लिये दूर-दूर से लोग भागे चले आ रहे हैं. हाल ही में उन्होंने काराकाट में चुनावी रैली का आयोजना किया था, जिसमें हजारों और लाखों की तादाद में लोग उन्हें सुनने पहुंचे. रैली खत्म होने के बाद जब वो वहां से निकलने लगे, तो एक लड़की और उसकी मां उनकी कार के पास आकर खड़ी हो जाती है. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Pawan Singh (@singhpawan999)

फैन रोते हुए भोजपुरी स्टार से कहती है कि 'आप राखी बंधवाने के लिये घर आएंगे ना?' जवाब में एक्टर ने कहा कि 'आएंगे क्यों नहीं आएंगे.' फिर लड़की कहती है कि 'पर अब बात नहीं हो पाया करेगी ना.' लड़की की मासूमी बातों ने पवन सिंह पर ऐसा असर किया कि उन्होंने फौरन उसका नंबर लिया. नबंर लेने के बाद उन्होंने उससे बात करने का वादा भी किया. पवन सिंह ने इंस्टाग्राम पर फैन के साथ छोटी और यादगार मुलाकात का वीडियो शेयर किया है. उन्होंने कहा कि 'इस प्यार और आशीर्वाद को पाकर मैं निःशब्द हूं.' 

Advertisement

पवन सिंह के कान में क्या बोलीं ज्योति सिंह?
एक्टर के इस वीडियो को उनकी वाइफ ज्योति सिंह ने भी अपनी इंस्टाग्राम पर स्टोरी पर शेयर किया है. इसके बाद उन्होंने काराकाट में हुई चुनावी रैली का एक और वीडियो शेयर किया है. वीडियो में भोजपुरी स्टार स्टेज पर अपनी मां और पत्नी के साथ खड़े दिख रहे हैं. पवन सिंह माइक लेकर वाइफ के लिये कुछ कहते हैं. इतने में ज्योति सिंह हंसते हुए उनके कान में कुछ कहती दिखती हैं. लंबे समय बाद पवन सिंह और ज्योति सिंह को साथ खुश देखकर इनके चाहने वालों की खुशी का ठिकाना नहीं है. 

पवन सिंह ने 2018 में ज्योति सिंह से शादी की थी.  2014 में भोजपुरी एक्टर की पहली शादी प्रियाकुमारी सिंह से हुई थी, लेकिन शादी के एक साल बाद ही उनकी पत्नी की डेथ हो गई. पिछले साल ज्योति सिंह ने पवन सिंह और उनकी मां पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था. बात तलाक तक भी पहुंच गई थी, लेकिन अब कपल के बीच सब ठीक हो चुका है. 
 

Live TV

Advertisement
Advertisement