scorecardresearch
 

लिट्टी-चोखा बेचा, गरीबी में बिताई जिंदगी, आज लग्जरी लाइफ जीते हैं ये भोजपुरी स्टार्स

पवन सिंह से लेकर निरहुआ तक, भोजपुरी इंडस्ट्री में तमाम ऐसे सितारे हैं, जो कामयाबी की बुलंदियों को छू रहे हैं. इन स्टार्स के पास दौलत-शोहरत दोनों है. पर बहुत कम लोग जानते हैं कि कामयाबी की सीढ़ियां चढ़ने से पहले इन्होंने कई मुश्किल भरे दिन भी देखे हैं.

Advertisement
X
पवन सिंह, खेसारी लाल यादव
पवन सिंह, खेसारी लाल यादव

खेसारी लाल यादव हों या दिनेश लाल यादव निरहुआ. ये सभी भोजपुरी स्टार किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. ये करियर के उस मुकाम पर हैं, जहां उनके पास दौलत और शोहरत दोनों चीजें हैं. पर अब आपकी एक गलतफहमी दूर करते हैं. आज भले इन स्टार्स के पास किसी चीज की कमी नहीं है. पर एक वक्त था जब इन्होंने बेहद गरीबी में जिंदगी बिताई है. 

Advertisement

-दिनेश लाल यादव निरहुआ
भोजपुरी इंडस्ट्री के नंबर वन एक्टर निरहुआ आज एक लग्जरी लाइफ जीते हैं. पर निरहुआ का पालन-पोषण एक मीडिल क्लास फैमिली में हुआ है. बचपन में निरहुआ के पास कई जरूरी संसाधनों की कमी थी. पर उनके अंदर सिंगिंग और एक्टिंग का हुनर था. उन्होंने अपने हुनर का इस्तेमाल किया. आज वो ना सिर्फ एक्टर हैं, बल्कि राजनेता भी बन चुके हैं. 

निरहुआ

-रवि किशन
रवि किशन की कहानी से लगभग हर कोई वाकिफ है. रवि किशन कई बार इस बात का जिक्र कर चुके हैं कि उनकी परवरिश एक गरीब फैमिली में हुई है. यहां तक कि शादी और बेटी होने के बाद भी उनके पास इनकम का कोई बड़ा साधन मौजूद नहीं था. पर रवि किशन के अंदर आगे बढ़ने का जुनून था. वो आगे बढ़े और अब अभिनेता से नेता भी बन चुके हैं. 

Advertisement

-खेसारी लाल यादव 
खेसारी लाल यादव ना सिर्फ भोजपुरी इंडस्ट्री के बेहतरीन एक्टर हैं, बल्कि उम्दा सिंगर भी हैं. खेसारी लाल भी उन स्टार्स में से हैं, जिन्होंने कई मुसीबतों को पार कर अपनी मंजिल को पाया है. एक दौर था जब खेसारी लाल दिल्ली की सड़कों पर लिट्टी-चोखा बेचा करते थे. कमाल की बात ये है कि खेसारी लाल ने ये बात कभी किसी से छिपाई नहीं. अब वो समय भी है जब खेसारी लाल के पास किसी चीज की कमी नहीं है. 

खेसारी लाल यादव

-पवन सिंह
पवन सिंह भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार हैं. पवन सिंह ने अपनी मंजिल तक पहुंचने के लिए काफी संघर्षभर दिन गुजारे हैं. कभी पवन सिंह काम के लिए साइकिल से मीलों तक का सफर तय करते थे. पर अब उन्हें स्कॉर्पियो, बीएमडब्लू  और फॉर्च्यूनर जैसी गाड़ियों से घूमते देखा जाता है. 

इन भोजपुरी स्टार्स ने अपने टैलेंट को सिर्फ भोजपुरी इंडस्ट्री तक ही सीमित नहीं रखा, बल्कि हिंदी शोज और फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं. इनकी कहानी से साबित होता है कि अगर कुछ कर गुजरने की जिद हो, तो आपको आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता. 

 

Advertisement
Advertisement