scorecardresearch
 

रितेश पांडे और शिल्पी राज का नया सैड सॉन्ग 'रे पगला' रिलीज, भावुक कर देगा गाना

भोजपुरी सुपरस्टार रितेश पांडे और पॉपुलर सिंगर शिल्पी राज का नया गाना रिलीज होते ही धमाल मचा रहा है. इस गाने के संगीत और बोल बेहद इमोशनल हैं, जो हर किसी के दिल को छू लेने वाला है.

Advertisement
X
रितेश पांडे और सिंगर शिल्पी राज सॉंग
रितेश पांडे और सिंगर शिल्पी राज सॉंग

भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार रितेश पांडे और पॉपुलर सिंगर शिल्पी राज का नया इमोशनल कर देने वाला सैड सॉन्ग 'रे पगला' रिलीज हो गया है. इस गाने ने रिलीज होते ही दर्शकों के बीच धमाल मचा दिया है. रिद्धि एंटरटेनमेंट के यूट्यूब चैनल से रिलीज हुए इस गाने को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. इस गाने का संगीत और बोल बेहद इमोशनल हैं, जो हर किसी के दिल को छू जाएगा. इस म्यूजिक वीडियो में रितेश पांडे के साथ खूबसूरत अदाकारा तोषी द्विवेदी नजर आ रही हैं, जो अपनी दमदार अदायगी से गाने की भावनात्मक गहराई को और भी प्रभावशाली बना रही हैं. 

Advertisement

यह सिर्फ सॉन्ग नहीं, बल्कि एहसास है

भोजपुरी सुपरस्टार रितेश पांडे ने अपने नए सैड सॉन्ग 'रे पगला' को लेकर अपनी भावनाएं  शेयर की हैं. उन्होंने कहा कि यह गाना मेरे दिल के बहुत करीब है. ‘रे पगला’ सिर्फ एक सॉन्ग नहीं, बल्कि एक एहसास है, जिसे हर वो इंसान महसूस कर सकता है, जिसने प्यार में दर्द सहा है. इस गाने में इमोशन्स की गहराई है और इसकी धुन सीधे दिल में उतर जाती है. जब मैंने इसे पहली बार गाया, तो खुद ही भावुक हो गया. रितेश पांडे ने अपने फैंस से इस गाने को ज्यादा से ज्यादा देखने और शेयर करने की अपील की. उन्होंने आगे कहा कि मुझे उम्मीद है कि ये गाना सभी के दिलों को छूएगा और लोग इससे जुड़ाव महसूस करेंगे. आप सभी का प्यार और सपोर्ट हमेशा मेरे लिए सबसे बड़ी ताकत है. 

Advertisement

आपको बता दें कि गीतकार अभिषेक भोजपुरिया और संगीतकार जय गुरुदेव हैं. वीडियो आशीष यादव हैं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement