भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में अपनी दमदार आवाज और जबरदस्त परफॉर्मेंस के लिए मशहूर रितेश पांडे और नई वॉइस सनसनी शिवानी सिंह एक बार फिर से होली के मौके पर धमाका करने के लिए तैयार हैं. उनका नया होली स्पेशल गाना "रंग दलाई भौजाई पा" टी-सीरिज हमार भोजपुरी पर रिलीज होते ही वायरल हो रहा है. इस गाने में उनके साथ खूबसूरत और टैलेंटेड सिंगर शिवानी सिंह ने अपनी मधुर आवाज का जादू बिखेरा है.
होली के रंग में रंगा है गाना
"रंग डलाई भौजाई पे" होली के पारंपरिक रंग में रंगा हुआ मजेदार गाना है, जिसे सुनते ही होली का खुमार चढ़ जाता है. इस गाने में होली की मस्ती, रंगों की धूम और भोजपुरिया अंदाज का जबरदस्त तड़का लगाया गया है. रितेश पांडे की दमदार आवाज और शिवानी सिंह की मिठास से भरपूर गायकी इस गाने को और भी खास बनाती है. इस गाने की गीतकार उत्कर्ष उपाध्याय हैं और संगीतकार अभिषेक गुप्ता हैं. वीडियो डायरेक्टर गोविंद प्रजापति, डीओपी नवीन वर्मा और एलेक्स चंदू हैं. पी आर ओ रंजन सिन्हा, डांस मास्टर आकाश राज, संपादक सुमंत प्रजापति हैं.
गाने के रिलीज के मौके पर रितेश पांडे ने कहा, "होली का त्योहार खुशी और रंगों का त्योहार होता है, और इस मौके पर हर साल मैं अपने दर्शकों के लिए कुछ नया और मजेदार लेकर आता हूं. 'रंग दलाई भौजाई पा' एक ऐसा ही गाना है, जो लोगों को झूमने और रंगों में सराबोर होने के लिए मजबूर कर देगा. मुझे उम्मीद है कि यह गाना होली सेलिब्रेशन का हिस्सा बनेगा और सबको पसंद आएगा."
शिवानी सिंह ने कहा, "भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में होली स्पेशल गानों की हमेशा से एक खास जगह रही है. इस गाने को गाने का अनुभव बेहद शानदार रहा. रितेश पांडे जैसे सिंगर के साथ काम करना एक बेहतरीन अनुभव था. मुझे उम्मीद है कि दर्शकों को हमारी यह जोड़ी और यह गाना खूब पसंद आएगा."
गाने के रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर इसकी जबरदस्त चर्चा हो रही है. यूट्यूब पर इसे लाखों व्यूज मिल चुके हैं.