scorecardresearch
 

'पठान जिंदा है', दुबई में डेजर्ट सफारी पर निकलीं संभावना सेठ, बांधी कुर्सी की पेटी, फिर हुआ ये

आज कल संभावना सेठ दुबई पहुंची हुई हैं. वो व्लॉग के जरिये फैंस को दुबई की सैर भी करा रही हैं. वहीं अब उन्होंने डिजर्ट सफारी का एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में उन्हें रेतीले रेगिस्तान में सफारी का मजा लेते हुए देखा जा सकता है. वीडियो शेयर करते हुए वो लिखती हैं, 'पठान जिंदा है'.

Advertisement
X
संभावना सेठ, अविनाश द्विवेदी
संभावना सेठ, अविनाश द्विवेदी

काम से फुर्सत निकालकर संभावना सेठ पति अविनाश द्विवेदी संग दुबई की सैर पर निकली हुई हैं. संभावना व्लॉग के जरिये फैंस से पल-पल की अपडेट शेयर कर रही हैं. पहले संभावना ने दुबई में 24 कैरेट गोल्ड की कॉफी का लुत्फ उठाया. इसके बाद अब वो डेजर्ट सफारी  एंजॉय करती हुई दिखीं. 

Advertisement

दुबई में संभावना की डेजर्ट सफारी 
दुबई जाने वाला हर शख्स डेजर्ट सफारी जरूर करके आता है. इसलिए भला संभावना इसे कैसे मिस कर सकती थीं. संभावना सेठ और अविनाश द्विवेदी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में वो दुबई के रेतीले रेगिस्तान में सफारी का मजा लेती दिख रही हैं. संभावना को सफारी करते देखना जितना मजेदार है, उससे कई गुना ज्यादा मजेदार उनका कैप्शन है.

वीडियो शेयर करते हुए संभावना ने कैप्शन में लिखा, 'पठान और पठानियां दोनों जिंदा हैं.' ये कैप्शन पढ़कर इतना पता चल गया कि संभावना और अविनाश दोनों शाहरुख खान के फैन हैं. यही नहीं, उन्होंने वीडियो में 'पठान' के टीजर का ऑडियो यूज किया है. वीडियो में 'पठान' का डायलॉग, 'कुर्सी की पेटी बांध लीजिए, मौसम बिगड़ने वाला है.' सुना जा सकता है. जिसमें संभावना के एक्सप्रेशन देखने लायक हैं. फैंस भी संभावना और अविनाश के धमाकेदार वीडियो से काफी इंप्रेस नजर आए. 

Advertisement

संभावना का वीडियो फुल ऑन एंटरटेनमेंट है, जिसे मिस करना गुस्ताखी होगा. 

संभावना ने पी 24 कैरेट गोल्ड की कॉफी
जो लोग संभावना सेठ के वीडियोज फॉलो करते हैं. उन्हें पता होगा कि वो कॉफी लवर हैं. दुबई पहुंचकर संभावना ने 24 कैरेट गोल्ड की कॉफी पी. एक्ट्रेस को एक्सपीरियंस करना था कि गोल्ड कॉफी कैसी होती है. गोल्ड कॉफी पीने के बाद संभावना सेठ ज्यादा खुश नजर नहीं आईं. संभावना और अविनाश ने कॉफी पर पैसे खर्च करने के बाद खुद को लुटा हुआ महसूस किया. 

अपना एक्सपीरियंस शेयर करते हुए संभावना और अविनाश ने कहा कि गोल्ड कॉफी कुछ खास नहीं है. बस कॉफी पर गोल्ड की लेयर लगा देते हैं. यहां तक कि गोल्ड कॉफी से ज्यादा अच्छी उनकी ब्लैक कॉफी है. 

अब संभावना ने अपनी बात बता दी. बाकी अगर आप दुबई की सैर पर जाएं, तो खुद के रिस्क पर कॉफी पी सकते हैं. 

 

Advertisement
Advertisement