scorecardresearch
 

सपना चौधरी का 'नंदी के बीर' गाना रिलीज, वीडियो में दिखा हरियाणवी क्वीन का जलवा

सपना चौधरी स्टारर सॉन्ग 'नंदी के बीर' बेहद शानदार है. गाने के लिरिक्स राजू गुढ़ा ने लिखे हैं. इसके बोल इतने बेहतरीन हैं कि आप गाने पर खुद को थिरकने से रोक नहीं पाएंगे. सपना के नए सॉन्ग में कपल के बीच की मजेदार केमिस्ट्री को बेहद खूबसूरती से दर्शाया गया है. 

Advertisement
X
सपना चौधरी
सपना चौधरी

टी-सीरीज हमेशा से ही रीजनल म्यूजिक को बढ़ावा देता आया है. अब इस लेबल ने एक हरियाणवी अपबीट सॉन्ग लॉन्च किया है. जिसका टाइटल 'नंदी के बीर'. इस गाने में सपना चौधरी नजर आ रही हैं. उनके साथ विवेक राघव दिख रहे हैं. यह एक पैपी रोमांटिक नंबर है. 'नंदी के बीर' को नोनू राणा ने गाया है और वीडियो का निर्देशन मणि शेरगिल ने किया है.

टी-सीरीज ने लॉन्च किया गाना 
सपना चौधरी स्टारर सॉन्ग 'नंदी के बीर' बेहद शानदार है. गाने के लिरिक्स राजू गुढ़ा ने लिखे हैं. इसके बोल इतने बेहतरीन हैं कि आप गाने पर खुद को थिरकने से रोक नहीं पाएंगे. सपना के नए सॉन्ग में कपल के बीच की मजेदार केमिस्ट्री को बेहद खूबसूरती से दर्शाया गया है. 

सपना अपने स्वैग और चार्म से इस गाने में चार चांद लगा रही हैं. 'नंदी के बीर' में सपना बहुत ही सहजता से थिरकती हुई नजर आ रही हैं. यह गाना अब टी सीरीज के यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध है. म्यूजिक वीडियो में सपना और विवेक की जोड़ी को खूब पसंद किया जा रहा है. गाना रिलीज होते ही यूट्यूब पर छा चुका है. 

सोशल मीडिया पर हैं पॉपुलर 
हरियाणवी क्वीन सपना ने पिता के निधन के बाद डांस करना शुरू किया था. घर की जिम्मेदारियों ने उन्हें उम्र से पहले बड़ा बना दिया. डांस की दुनिया में उनकी जर्नी बिल्कुल आसान नहीं रही है. उन्होंने समाज की बातें ना सुन कर अपने दिल की सुनी और काम करती गईं. आज आलम ये है कि उनके नाम से ही म्यूजिक वीडियो हिट हो जाता है. 

Advertisement

वो इंटरनेट पर भी काफी पॉपुलर हो चुकी हैं. सपना इंस्टाग्राम पर रोजाना फोटोज-वीडियोज शेयर करती रहती हैं, जिन्हें फैंस काफी पसंद भी करते हैं. अब उन्होंने 'नंदी के बीर' गाने पर डांस करते हुए वीडियो शेयर किया है. अनारकली सूट पहन कर उन्होंने ऐसी कमर मटकाई कि फैंस के दिलों की धड़कनें तेज हो गईं. 

 

Advertisement
Advertisement