scorecardresearch
 

रितेश पांडेय का होली स्पेशल गाने 'देवरवा साला'-'रंग डलाई भौजी पर' छाया

भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार रितेश पांडेय के होली स्पेशल गाने 'देवरवा साला' और 'रंग डलाई भौजी पर' यूट्यूब पर छाए हुए हैं. रितेश पांडेय के इन दोनों गानों को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं.

Advertisement
X
रितेश पांडेय के होली स्पेशल गाने
रितेश पांडेय के होली स्पेशल गाने

भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार रितेश पांडेय ने इस होली पर दो नए गानों के साथ अपने फैंस का दिल जीत लिया है. उनके होली स्पेशल गाने "देवरवा साला" और "रंग डलाई भौजी पर" यूट्यूब पर धूम मचा रहे हैं और ट्रेंडिंग चार्ट में क्रमशः 23वें और 24वें स्थान पर पहुंच गए हैं.

Advertisement

गाना "देवरवा साला" ऋद्धि म्यूजिक वर्ल्ड के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है. यह गाना अपने मस्ती भरे बीट्स और रंगीन विजुअल्स के साथ होली के उत्सव को और भी रंगीन बना देता है. रितेश पांडेय ने इस गाने में अपने स्टाइलिश अंदाज और एक्टिंग से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया है. गाने के बोल और संगीत ने इसे युवाओं के बीच खासा लोकप्रिय बना दिया है.

दूसरा गाना "रंग डलाई भौजी पर" टी-सीरीज हमार भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है. यह गाना भी होली के रंग और उत्साह से भरपूर है. इसमें रितेश पांडेय ने अपने कॉमेडिक टाइमिंग और डांस मूव्स से सभी को हंसाने और झूमने पर मजबूर कर दिया है. गाने की मस्ती भरी धुन और मजेदार बोल ने इसे ट्रेंडिंग में ला खड़ा किया है.

Advertisement

फैंस का प्यार

रितेश पांडेय के इन दोनों गानों को फैंस ने खूब पसंद किया है. यूट्यूब पर गानों के कमेंट सेक्शन में फैंस ने रितेश के अंदाज़ और गानों की धुन की खूब तारीफ की है. कई फैंस ने लिखा है कि यह गाने होली के मौके पर उनके प्लेलिस्ट का हिस्सा बन गए हैं.

रितेश पांडेय ने भोजपुरी सिनेमा में अपने एक्टिंग और डांसिंग स्किल्स से एक अलग पहचान बनाई है. उनके गाने हमेशा से युवाओं के बीच खासे लोकप्रिय रहे हैं. इस बार होली के मौके पर उनके ये दोनों गाने न सिर्फ उनकी लोकप्रियता को बढ़ा रहे हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement