कहते हैं कुछ कर गुजरने की जिद हो, तो इंसान अपनी मंजिल हासिल कर ही लेता है. शिल्पी राघवानी भी इन्हीं चंद लोगों में से एक हैं. शिल्पी राघवानी कम समय में बड़ा नाम गई हैं. कल तक जो शिल्पी टिक टॉक वीडियोज बनाती थीं. आज वो भोजपुरी सिनेमा के बड़े स्टार्स के साथ काम करती दिखती हैं. चलिए आज शिल्पी की इसी जर्नी पर नजर डालते हैं.
टिक टॉक वीडियोज बनाती थीं शिल्पी
शिल्पी राघवानी बिहार के छोटे से गांव गोपालगंज की रहने वाली हैं. भोजपुरी सिनेमा में आने से पहले शिल्पी टिक टॉक वीडियोज बनाया करती थीं. शिल्पी के टिक टॉक वीडियोज को लोगों ने खूब पसंद किया. इसके बाद उन्हें आगे वीडियोज बनाने की हिम्मत मिली. इस तरह शिल्पी वीडियोज बनाती रहीं और फैंस का दिल जीतती रहीं.
टिक टॉक बैन होने के बाद शिल्पी राघवानी इंस्टाग्राम रील्स बनाने लगीं. यहां भी लोगों ने उन्हें खूब प्यार दिया. सोशल मीडिया पर शिल्पी राघवानी की बढ़ती पॉपुलैरिटी ने उन्हें भोजपुरी इंडस्ट्री में काम दिला दिया. शिल्पी राघवानी, खेसारी लाल यादव से लेकर पवन सिंह जैसे कई बड़े स्टार्स संग म्यूजिक वीडियो में नजर आ चुकी हैं. कम उम्र में शिल्पी भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री का बड़ा नाम बन चुकी हैं. शिल्पी अब तक जितने भी म्यूजिक वीडियोज में नजर आईं, वो सारे हिट हुए हैं. वो लगातार बैक टू बैक हिट म्यूजिक वीडियो दिए जा रही हैं.
है इस बात का अफसोस
शिल्पी राघवानी सोशल मीडिया कई बार उनकी मां के ना होने का दुख बयां कर चुकी हैं. छोटी सी उम्र में शिल्पी ने अपनी मां को खो दिया था. आज उनके पास पैसा और शोहरत दोनों है. बस कमी मां की है. शिल्पी का कहना है कि वो लोग खुशकिस्मत होते हैं, जिनके पास मां होती है. क्योंकि उन्होंने बचपन में ही मां को खो दिया था. यहां तक कि मां के साथ उनकी कोई फोटो भी नहीं है.
मां के बिना शिल्पी राघवानी का बचपन काफी मुश्किलों में गुजरा, लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी. टिक टॉक वीडियोज बनाते-बनाते वो आज इंटरनेट और भोजपुरी सिनेमा का बड़ा नाम बन गई हैं. इससे ज्यादा खुशी की बात क्या होगी.