आकांक्षा दुबे केस के आरोपी समर सिंह ने 2 लोगों का खुलासा किया है जिन्हें वो आकांक्षा का करीबी बता रहा है. उसका कहना है कि उसने आकांक्षा की हत्या नहीं की है और वो निर्दोष है. हालांकि आकांक्षा की मां ने समर सिंह को फांसी देने की मांग की है.