scorecardresearch
 
Advertisement
Bigg Boss 16

सलमान की फीस, कंटेस्टेंट्स के नाम क्या? जानें, बिग बॉस 16 से जुड़े सभी सवालों के जवाब

सलमान खान
  • 1/8

1 दिन बाद बिग बॉस 16 का धमाकेदार आगाज होने वाला है. शो में इस बार 14 कंटेस्टेंट्स पार्टिसिपेट करेंगे. कंटेस्टेंट्स के प्रोमो शेयर किए जा रहे हैं. सलमान खान के शो में काफी धूम मचने वाला है. इस रिपोर्ट में जानते हैं इस बार बीबी हाउस में क्या नया होने वाला है.

सलमान खान
  • 2/8

बिग बॉस हाउस में पहली बार बहुत कुछ नया होने वाला है. जैसे 4 बेडरूम होना, मौत का कुआं होना, बिग बॉस का गेम खेलना और नो रूल पॉलिसी.

सलमान खान
  • 3/8

रियलिटी शो को पिछले 12 साल की तरह इस बार भी सलमान खान ही होस्ट कर रहे हैं. सलमान की फीस को लेकर अटकलें थीं कि वे 1000 करोड़ चार्ज कर रहे हैं. मगर बीबी प्रेस मीट में सलमान ने ऐसा कुछ भी होने से इंकार किया है.
 

Advertisement
सलमान खान
  • 4/8

फीस के सवाल पर दबंग खान ने कहा- 'इतना मुझे कभी लाइफ में नहीं मिलेगा. इतना मिल गया तो कभी काम ना करूं. मेरे बहुत खर्चे हैं. जैसे वकीलों के. इन अफवाहों की वजह से इनकम टैक्स वाले लोग मुझे नोटिस करते हैं और मुझसे मिलने आते हैं.'

सलमान खान
  • 5/8

कई सालों से शो होस्ट करने पर भी सलमान ने जवाब दिया. उन्होंने कहा - मैं कभी-कभी इरिटेट हो जाता हूं और लोगों को कह देता हूं कि मैं यह शो नहीं करूंगा. लेकिन ऐसे लोग मुझे शो में लेने के लिए मजबूर हैं. अगर मैं नहीं तो फिर कौन इसे होस्ट करेगा. हालांकि यह उनके ऊपर निर्भर करता है. वह चाहे तो मेरे पास ना भी आएं. मैं खुद अपने पास ना जाऊं. लेकिन इनके पास ऑप्शन नहीं है.


 

सलमान खान
  • 6/8

सीजन 16 में वीकेंड का वार की टाइमिंग भी बदल गई है. अब सलमान खान वीकेंड का वार शुक्रवार और शनिवार को होस्ट करेंगे. ऐसा करने की क्या वजह है, ये तो मेकर्स ही बेहतर बता सकते हैं.

सलमान खान
  • 7/8

बिग बॉस कंटेस्टेंट्स जो कल्पना भी नहीं कर सकते होंगे, ऐसा कुछ उनके साथ होगा. ये सीजन पहले के मुकाबले काफी हटके और अलग  होगा. बिग बॉस हाउस भी ग्रैंड और आलीशान होगा. शो की थीम सर्कस है. इसे ध्यान में रखते हुए ओमंग कुमार और वनीता कुमार ने घर का इंटीरियर डिजाइन किया है. 

सलमान खान
  • 8/8

जो कंटेस्टेंट्स शो में आने वाले हैं उनमें साजिद खान, टीना दत्ता, शालीन भनोट, मान्या सिंह, सौंदर्या शर्मा, निम्रत कौर अहलूवालिया, अंकित गुप्ता, प्रियंका चाहर चौधरी, सुंबुल तौकीर खान, श्रीजिता डे, गौतम सिंह विग, गोरी नागोरी, शिव ठाकरे, अब्दु रोजिक शामिल हैं.
 

तो तैयार हो जाइए बिग बॉस का धमाकेदार एपिसोड देखने के लिए.

Advertisement
Advertisement