scorecardresearch
 
Advertisement
Bigg Boss 16

गांव में है TV की इस मशहूर एक्ट्रेस का ससुराल, ननद की शादी में लगाया देसी तड़का

दीपिका कक्कड़
  • 1/8

टेलीविजन शो 'ससुराल सिमर का' से घर-घर अपनी पहचान बनाने वाली दीपिका कक्कड़ इन दिनों इंडस्ट्री से दूर हैं. एक्टिंग लाइफ एंजॉय करने के बाद दीपिका अब यूट्यूब व्लॉगर बन चुकी हैं. 

दीपिका कक्कड़, शोएब इब्राहिम
  • 2/8

यूट्यूब फैमिली के साथ दीपिका अपनी लाइफ के हर छोटे-बड़े पल शेयर करती रहती हैं. इन दिनों वो अपनी ननद की शादी के लिये मौदहा पहुंची हुई हैं. सबा इब्राहिम भी अपनी भाभी की तरह एक फेमस यूट्यूबर हैं. 

दीपिका कक्कड़
  • 3/8

काफी वक्त से दीपिका, सबा की शादी की तैयारियों में जुटी थीं. वो पल भी आ गया जब दीपिका मौदहा में धूमधाम से अपनी ननद सबा की शादी एंजॉय कर रही हैं. सबा इब्राहिम की शादी 6 नवंबर को है. हल्दी की रस्म पूरी हो चुकी है और 5 नवंबर को मेहंदी है. 

Advertisement
दीपिका कक्कड़, सबा इब्राहिम, शोएब इब्राहिम
  • 4/8

दीपिका कक्कड़ और शोहब इब्राहम सोशल मीडिया पर सबा की शादी से जुड़ी हर रस्म की फोटोज और वीडियोज शेयर कर रहे हैं. तस्वीरें और वीडियोज कपल की जिंदगी के खास पल को बयां कर रही हैं. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Shoaib Ibrahim (@shoaib2087)

 

दीपिका कक्कड़, शोएब इब्राहिम
  • 5/8

दीपिका और शोएब की सबसे अच्छी बात ये है कि वो टीवी के बड़े सेलेब्स होकर भी सादगी से जिंदगी जीना जानते हैं. दीपिका और शोएब यूट्यूब वीडियोज में उनकी डेली लाइफ की झलक भी दिखाते हैं. 

दीपिका कक्कड़, सबा इब्राहिम
  • 6/8

एक्ट्रेस कई बार अपने वीडियोज में इस बात को क्लीयर कर चुकी हैं कि उन्हें अपनी फैमिली संग वक्त बिताना अच्छा लगता है. वो वही कर रही हैं, जो हमेशा से करना चाहती थीं. 

दीपिका कक्कड़, सबा इब्राहिम, शोएब इब्राहिम
  • 7/8

शोएब और दीपिका दोनों कितने ही बिजी क्यों ना हों, लेकिन परिवार के साथ वक्त बिताना नहीं भूलते हैं. बड़ी बात ये है कि दीपिका अपने मायके और ससुराल दोनों को बराबर प्यार देना जानती हैं. 

दीपिका कक्कड़
  • 8/8

दीपिका घर के बच्चों से लेकर बड़ों तक का बखूबी ख्याल रखती हैं. उन्हें देख कर जरा सा महसूस नहीं होता है कि वो टीवी की इतनी बड़ी एक्ट्रेस हैं. दीपिका और शोएब की यही सादगी उनके फैंस का दिल जीत लेती है. 

PHOTOS- Dipika Kakkar-Shoaib Ibrahim Instagram

Advertisement
Advertisement