एक्ट्रेस अक्षरा सिंह (Akshara Singh) फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखती हैं. उनके माता-पिता बिपिन सिंह और निलिमा सिंह दोनों ही एक्टर हैं. लेकिन आज हम आपको एक्ट्रेस अक्षरा नहीं उनकी मां के बारे में बता रहे हैं.
अक्षरा (Akshara Singh) का परिवार इंडस्ट्री में काफी पसंद किया जाता है और काफी रेप्यूटेड भी माना जाता है. उन्होंने एक से बढ़कर एक टीवी सीरियल और फिल्मों में काम किया है. अक्षरा के माता-पिता दोनों ही NSD से पास आउट हैं.
अक्षरा सिंह की मां को भोजपुरी सिनेमा में सबसे डरावनी सास के रूप में भी जाना जाता है. नीलिमा सिंह 'इमली' शो में आर्यन की बड़ी मां का किरदार निभा रही हैं, जिसमें उनके निगेटिव रोल को बहुत पसंद किया जा रहा है. जितना नेगेटिव इनका किरदार है उतनी ही यह उम्दा एक्ट्रेस हैं.
उन्हें पॉपुलैरिटी टीवी सीरियल 'निमकी मुखिया' से मिली थी. टीवी सीरियल 'निमकी मुखिया' (Nimki Mukhia) में नीलिमा ने अनारो देवी का रोल प्ले करके काफी सुर्खियां बटोरी थी. इतना ही नहीं उन्होंने कई भोजपुरी फिल्मों में भी काम किया है और उसमें भी उन्हें नेगेटिव भूमिका में ही देखा गया था.
भोजपुरी फिल्मों (Nilima Singh Bhojpuri Film) में अपने निगेटिव किरदार निभाने को लेकर एक बार कहा था कि 'उन्होंने ज्यादातर निगेटिव भूमिकाएं निभाई हैं. उन्हें निगेटिव भूमिकाएं निभाना पसंद है. इसलिए उन्होंने किया. उनके किरदारों को दर्शकों से खूब प्यार मिला है.'
ऐसा नहीं है कि नीलिमा ने कभी पॉजिटिव रोल नहीं किए, लेकिन दर्शकों के बीच पहचान उन्हें वैम्प का रोल निभा कर ही मिली. उनकी अदाकारी को भोजपुरी और टेलीविजन दोनों में ही सराहा गया.
पिछले साल ही अक्षरा ने अपनी और मां नीलिमा की एक वीडियो कॉल को रिकॉर्ड कर के इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था. जो बहुत वायरल हुई थी. ये वीडियो अक्षरा ने उनके बर्थडे पर रिकॉर्ड किया था. बर्थडे पर रिकॉर्ड किए इस वीडियो में अक्षरा अपनी मां की टीचर बन गई. वीडियो में अक्षरा अपनी मां से कहती हैं कि वो उनकी टीचर हैं. फिर अक्षरा, नीलिमा से 15 का टेबल सुनाने के लिए कहती हैं. नीलिमा भी हिंदी में फटाफटा टेबल सुना देती हैं.