scorecardresearch
 
Advertisement
Bigg Boss 16

खूबसूरती में मां श्वेता तिवारी से कम नहीं पलक, रेड साड़ी में दिखाई अदाएं, देखते रह गए फैंस

पलक तिवारी
  • 1/8

राइजिंग एक्ट्रेस पलक तिवारी खूबसूरती और अदाओं के मामले में अपनी मां श्वेता तिवारी से कम नहीं हैं. पलक बी टाउन की नई फैशनिस्टा बन चुकी हैं. एक्ट्रेस के ग्लैमरस लुक्स सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. अब साड़ी में पलक तिवारी की नई तस्वीरों ने फैंस को मदहोश कर दिया है. 
 

पलक तिवारी
  • 2/8

पलक तिवारी ने रेड साड़ी में अपना फोटोशूट कराया है. जोर्जेट साड़ी संग उन्होंने शिमरी ब्लाउज को टीम अप किया है. एक्ट्रेस का साड़ी लुक सुपर सिजलिंग है. पलक की इन तस्वीरों को मिस करना बड़ी भूल होगी. 

पलक तिवारी
  • 3/8

रेड साड़ी में पलक तिवारी की सुपर स्टनिंग तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रही हैं. पलक ने रेड साड़ी संग अपने मेकअप को सटल रखा है. न्यूड ग्लोइंग लिपस्टिक और आईशैडो में पलक बेहद खूबसूरत लग रही हैं और उसपर पलक के ओपन हेयर एक्ट्रेस की खूबसूरती में चार चांद लगा रहे हैं. 

Advertisement
पलक तिवारी
  • 4/8

साड़ी में पलक की अदाएं, पोज, एक्सप्रेशंस देखकर कोई भी उनपर फिदा हो सकता है. पलक जितनी ग्लैमरस वेस्टर्न ड्रेसेस में लगती हैं उतनी ही चार्मिंग वो साड़ी में लग रही हैं. पलक की तस्वीरों को ध्यान से देखिएगा, क्योंकि उनकी तस्वीरों से नजरें हटाना भी मुश्किल है. 
 

पलक तिवारी
  • 5/8

फैंस कमेंट सेक्शन में एक्ट्रेस के लुक की तारीफ करते थक नहीं रहे हैं. पलक के फैंस Stunner 😍😍😍😍😍😍, So beautiful, Beautiful Red Rose ❤️🌷❤️ queenie 💓💓💓 DIl jaan 🥀❤️❤️❤️लिखकर पलक की तस्वीरों पर अपने रिएक्शन दे रहे हैं. 

पलक तिवारी
  • 6/8

पलक तिवारी के ग्लैमरस अंदाज से फैंस हमेशा ही इंप्रेस नजर आते हैं और अब साड़ी में श्वेता तिवारी की लाडली बेटी के लुक ने फैंस को क्रेजी कर दिया है. साड़ी को पलक ने बेहद ग्रेस और कॉन्फिडेंस के साथ कैरी किया है, जो उनकी तस्वीरों में साफ झलक रहा है. 
 

पलक तिवारी
  • 7/8

पलक को बिजली-बिजली गाने से खास पहचान मिली है. इस गाने के सुपरहिट होने के बाद से पलक के लिए फैंस की दीवानगी सिर चढ़कर बोलती है. पलक सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं. वे अपने फैंस संग स्पेशल पोस्ट शेयर करके उनके साथ कनेक्टेड रहती हैं. पलक की नई फोटोज आपको कैसी लगीं बताना मत भूलिएगा. 

पलक तिवारी
  • 8/8

(Photos Credit- Palak Tiwari and Amit Khannaphotography Instagram)

Advertisement
Advertisement