scorecardresearch
 
Advertisement
Bigg Boss 16

किसके प्यार में हैं 'हरियाणा की शकीरा' गोरी नागोरी? बिग बॉस में रटती हैं नाम, सोशल मीडिया पर रोमांस के चर्चे

गोरी नागोरी-सनी चौधरी
  • 1/8

बिग बॉस 16 में हरियाणा की शकीरा गोरी नागोरी धमाल मचा रही हैं. हालांकि उनकी बिग बॉस जर्नी उनके डांस की तरह एनर्जेटिक नहीं है. पर फिर भी बैकफुट पर खेलनी वाली गोरी अब फ्रंटफुट पर खेलने लगी हैं. आपने बिग बॉस में गोरी को अक्सर सनी का नाम लेते हुए देखा होगा.

गोरी नागोरी-सनी चौधरी
  • 2/8

ये सनी, गोरी नागोरी की जिंदगी का प्यार है. जिसका नाम उनकी जुबान पर बिग बॉस हाउस में भी चढ़ा रहता है. गोरी नागोरी कौन हैं, उनका नेचर कैसा है, उनका रियल साइड क्या है? ये तो आपने बिग बॉस हाउस में देख ही लिया है. तो क्यों ना गोरी की लव लाइफ के बारे में जाना जाए.
 

गोरी नागोरी-सनी चौधरी
  • 3/8

हरियाणा की शकीरा गोरी के बॉयफ्रेंड हैं सनी चौधरी. वे पेशे एक्टर, प्रोड्यूसर और सिंगर हैं. हरियाणा में जिस तरह गोरी नागोरी बड़ा नाम हैं. सनी चौधरी भी कम पॉपुलर नहीं हैं. गोरी और सनी ने साथ में कई म्यूजिक वीडियोज में काम किया है.
 

Advertisement
गोरी नागोरी-सनी चौधरी
  • 4/8

गोरी और सनी की जोड़ी स्क्रीन पर धमाल मचाती है. दोनों का सोशल मीडिया पर प्यार खुलेआम चलता है. दोनों की रोमांटिक और कैंडिड फोटोज वायरल रहती हैं. गोरी और सनी की जोड़ी उनके फैंस को काफी पसंद है.

गोरी नागोरी-सनी चौधरी
  • 5/8

गोरी और सनी सोशल मीडिया स्टार भी हैं. सनी दिखने में काफी हैंडसम हैं. हरियाणा का ये गबरु जवान गोरी नागोरी के प्यार में किस कदर दीवाना है, ये उनकी इंस्टा प्रोफाइल से साफ मालूम पड़ता है. अपनी लेडी लव को सपोर्ट करने में सनी कोई कसर नहीं छोड़ते.

गोरी नागोरी-सनी चौधरी
  • 6/8

गोरी की बिग बॉस जर्नी का सबसे बड़ा सपोर्ट सनी हैं. बिग बॉस से बाहर गोरी को वे हर पल और हर मोमेंट पर सपोर्ट कर रहे हैं. सनी सोशल मीडिया पर गोरी को जिताने की कोशिश में रहते हैं. उनके लिए वोट अपील करते हैं, कभी गोरी को गलत समझे जाने पर उनकी तरफ से पक्ष भी रखते हैं.

गोरी नागोरी-सनी चौधरी
  • 7/8

पिछले दिनों गोरी की बिग बॉस हाउस में हिजाब पहनी फोटो वायरल हुई थी. तब सनी ने गोरी का साइड रखा और उन्हें हिजाब पहनने पर सपोर्ट किया था. उन्होंने कहा था- क्यों वे बिग बॉस हाउस में 5 बार नमाज नहीं पढ़ सकती हैं? किसी के धर्म के बारे में बात करना सनी ने बेवकूफाना बताया था. 

गोरी नागोरी-सनी चौधरी
  • 8/8

मानना पड़ेगा, सनी एक आइडल बॉयफ्रेंड की तरह हर वक्त अपनी लेडीलव गोरी नागोरी का साथ देते हैं. क्या सनी कभी बिग बॉस हाउस में गोरी को सपोर्ट करने आएंगे, इसका खुलासा आने वाले दिनों मे होगा.

 

(PHOTOS:  Sunny Chaudhary Instagram)

Advertisement
Advertisement