scorecardresearch
 

'इमली' स्टार Fahmaan Khan से शादी करने को तैयार 19 साल की Sumbul! रखी ये शर्त

बिग बॉस में सुम्बुल ने फहमान को लेकर ऐसा कुछ कह दिया, जिससे दोनों के फैंस काफी खुश हो गए हैं. सुम्बुल ने कहा अगर फहमान खान 40 साल की उम्र में भी अनमैरिड रहते हैं, और उन्हें भी अपने लिए कोई नहीं मिलेगा तो वो फहमान से ही शादी कर लेगी. ऐसा टिपीकल बेस्ट फ्रेंड्स कहते हैं.

Advertisement
X
फहमान-सुम्बुल तौकीर खान
फहमान-सुम्बुल तौकीर खान

बिग बॉस 16 की यंग स्टार सुम्बुल तौकीर खान की जबरदस्त चर्चा है. चाहे उनका गेम में कम योगदान हो, फिर भी सोशल मीडिया पर सुम्बुल ही  छाई हुई हैं. सुम्बुल के वीक गेम को सपोर्ट करने पिछले दिनों उनके दोस्त फहमान खान शो में आए थे.

Advertisement

टीवी शो के बाद बिग बॉस में भी उनकी जोड़ी काफी पसंद की गई. सुम्बुल और फहमान के अफेयर की भी खबरें आती हैं. पर दोनों एक दूसरे को अपना अच्छा दोस्त ही बताते हैं.

सुम्बुल ने ये क्या कहा?

बीते एपिसोड में सुम्बुल ने फहमान को लेकर ऐसा कुछ कह दिया, जिससे दोनों के फैंस काफी खुश हो गए हैं. शो में रिलेशनशिप्स पर बातचीत हो रही थी. अब्दू रोजिक ने सुम्बुल को फहमान खान का नाम लेकर टीज किया. अब्दू ने फहमान को सामान कहा. सुम्बुल इससे ऑफेंड हो गईं, उन्होंने कहा फहमान को जो भी ऐसे बुलाता है वो अपसेट हो जाती हैं. सुम्बुल को अपसेट होता देख अब्दू ने वादा किया कि वो अबसे फहमान खान के नाम का मजाक नहीं उड़ाएंगे.

फहमान से शादी करेंगी सुम्बुल?

Advertisement

सुम्बुल ने कहा अगर फहमान खान 40 साल की उम्र में भी अनमैरिड रहते हैं, और उन्हें भी अपने लिए कोई नहीं मिलेगा तो वो फहमान से ही शादी कर लेगी. ऐसा टिपीकल बेस्ट फ्रेंड्स कहते हैं. साजिद खान और निम्रत कौर आहलूविया ने दोनों के एज गैप पर बात की. सुम्बुल के फहमान से शादी करने वाली बात सुन दोनों के फैंस एक्साइटेड हो गए हैं. वैसे भी सुम्बुल और फहमान को साथ देखने वालों की कमी नहीं है. सीरियल इमली में दोनों ने साथ में काम किया था. तभी से दोनों का तगड़ा फैनबेस बना हुआ है. अब सुम्बुल और फहमान की शादी कभी होगी या फिर दोनों बेस्ट फ्रेंड्स ही रहेंगे, इसके बारे में अभी कुछ भी कहा नहीं जा सकता. 

बात करें सुम्बुल तौकीर खान की तो, बिग बॉस में उनकी जर्नी और योगदान खास नहीं रहा है. सुम्बुल ने शो में आते ही जिस तरह शालीन भनोट के नाम की माला जपी है, उसने उनपर ही बैक फायर किया है. सुम्बुल का गेम कमजोर हुआ है. देखना होगा पिता, सलमान खान, फहमान खान के समझाने के बाद सुम्बुल के गेम में आने वाले दिनों में कितना बदलाव दिखता है.

 

Advertisement
Advertisement