'साउथ की सनी लियोनी' अर्चना गौतम कुछ भी कर सकती हैं. अपने दोस्तों तक को नहीं बख्शने वाली अर्चना गौतम ने अब बिग बॉस से पंगा ले लिया है. अर्चना गौतम ने बीते एपिसोड में टास्क के दौरान बिग बॉस से बदतमीजी कर डाली. फिर जो हुआ उसे जानकर अर्चना ने कान ही पकड़ लिए.
अर्चना के तेवर
हुआ यूं था कि बिग बॉस घरवालों के अलार्म बजने के बाद भी सोने पर गुस्सा थे. उन्होंने पहले तो कैप्टन शिव को नियमों को ताक पर रखने के लिए फटकार लगाई. फिर सो रहे घरवालों को सजा सुनाई. अंकित गुप्ता, प्रियंका चौधरी, अर्चना गौतम, शालीन भनोट के ऊपर पानी डालने की सजा सुनाई. सभी ने इस दंड को किया. पर जब अर्चना गौतम की बारी आई तो उन्होंने तेवर दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ी.
अर्चना ने बिग बॉस को क्या कहा?
अर्चना ये इस दंड को लेने से साफ इनकार किया. उनका कहना था ठंड़े पानी से उन्हें बुखार आता है. वो भी ऐसा जो एक हफ्ते से पहले ठीक नहीं होता. अर्चना को सभी घरवालों ने मनाने की कोशिश की. अंत में इस बात पर समझौता हुआ कि अर्चना के लिए गरम पानी लाया जाएगा. वो सिर्फ एक बार ही पानी डलवाएंगी, बार-बार नहीं. इसके बाद अर्चना बिग बॉस पर भड़कते हुए बाथरूम में चेंज करने गईं. अर्चना ने गुस्से में बिग बॉस को बायस्ड बताया और कहा- बिग बॉस आपका भी बहुत हो गया है. अर्चना ने वादा किया अब वो किसी को घर में सोने नहीं देंगी. सबकी खबर लेंगी.
अर्चना ने मांगी माफी
अर्चना का बायस्ड कहना लगता है बिग बॉस को भी खटका. तभी बिग बॉस ने ऐलान किया कि सभी घरवालों को एक ही सजा दी जाएगी क्योंकि अर्चना को लगता है बिग बॉस बायस्ड हैं. बिग बॉस ने घर का आधा राशन छीन लिया. राशन छिनने की सजा के बाद भी अर्चना के तेवर कम नहीं हुए. उन्होंने अपनी गलती नहीं मानी. बाद में सौंदर्या ने अर्चना को समझाया. इस दौरान अर्चना रोने लगीं.
अपनी गलती का एहसास होने के बाद अर्चना ने बिग बॉस और घरवालों से माफी मांगी. सभी घरवालों को अर्चना गौतम ने मीठा बनाकर भी खिलाया. अब अर्चना ने चाहे माफी मांग ली हो, पर जो डैमेज होना था वो तो हुआ ही. फैंस को इंतजार है वीकेंड का वार में सलमान खान इस पर कैसे रिएक्ट करेंगे.