बिग बॉस 16 रोमांचक मोड़ पर चल रहा है. घर में साउथ की सनी लियोनी ने हंगामा मचा रखा है. लेकिन लगता है अर्चना गौतम का बिग बॉस हाउस में सफर खत्म होने वाला है. इसकी झलक दिखाते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. जहां आप देख सकते हैं कि अर्चना गौतम ने ऐसा कुछ कर दिया है जो आज तक कभी बिग बॉस में नहीं हुआ.
अर्चना और शिव के बीच लड़ाई
जैसा कि सभी जानते हैं कई दिनों से अर्चना और शिव के बीच लड़ाई चल रही है. बुधवार के एपिसोड में कैप्टेंसी टास्क के दौरान भी दोनों में गहमागहमी हुई. आने वाले एपिसोड में आपको इन दोनों के बीच सबसे बड़ी फाइट देखने को मिलेगी. जहां अर्चना गुस्से में अपना आपा खो बैठेंगी. इसके बाद अर्चना ने शिव ठाकरे का गला पकड़ लिया. बस फिर क्या था, शुरू हो गया तमाशा. घरवालों ने अर्चना गौतम को बिग बॉस से निकालने की मांग कर डाली. नतीजा ये हुआ कि सबकी चहेती अर्चना को आधी रात को बिग बॉस हाउस छोड़ना पड़ा. ये फैसला सुन अर्चना फूट-फूटकर रोईं.
अर्चना ने ये क्या कर दिया?
जानकारी के मुताबिक, अर्चना शिव के खिलाफ भद्दे कमेंट्स कर रही थीं. दोनों के बीच बहसबाजी हुई. बात इतनी बढ़ी कि अर्चना आपे से बाहर हो गईं और शिव ठाकरे का गला पकड़ लिया. चर्चा है अर्चना ने शिव का गला दबाने की कोशिश की. शिव के गले पर चोट के निशान देखे गए. इसके बाद बिग बॉस ने दोनों को कंफेशन रूम में बुलाया. अर्चना-शिव के बीच हुई इस फिजीकल वॉयलेंस पर फैसला लेने का हक बिग बॉस ने शिव पर छोड़ा. शिव ने अर्चना को घर से बाहर करने का फैसला किया.
शो से बाहर हुईं अर्चना?
अर्चना रोते हुए कहती रहीं कि उन्हें घर नहीं जाना है, उनके पेरेंट्स उन्हें बिग बॉस में देखना चाहते हैं. पर शिव ने एक नहीं सुनी और अर्चना को एविक्ट करके ही दम लिया. फिर बिग बॉस ने घर के नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में अर्चना गौतम को निष्कासित करने का आदेश सुनाया. इस पूरे हंगामे पर वीकेंड का वार में सलमान खान क्या रिएक्ट करेंगे, देखने वाली बात होगी. दूसरा सवाल जो फैंस के जहन में है, क्या बिग बॉस हाउस में अर्चना गौतम की एंट्री होगी? उम्मीद है जल्द इसका जवाब मिले.