बिग बॉस हाउस में साउथ की सनी लियोनी अर्चना गौतम ने हंगामा मचा रखा है. कमबैक के बाद तो अर्चना गौतम जबरदस्त फॉर्म में लग रही हैं. तभी तो जबसे शो में लौटी हैं सबकी नाक में दम कर रखा है. साजिद खान की कैप्टेंसी को टफ बनाने की अर्चना गौतम हर संभव कोशिश कर रही हैं. मगर लगता है अर्चना गौतम की ये गेम उन्हीं पर भारी पड़ने वाली है.
बिग बॉस हाउस में अर्चना का हंगामा
ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि आने वाले एपिसोड में अर्चना गौतम की बगावत के खिलाफ पूरा घर नजर आएगा. जैसा कि सभी जानते हैं साजिद खान की कैप्टेंसी में अर्चना गौतम ने काम करने से मना कर दिया है. वे हर काम करने में आना कानी कर रही हैं. साजिद खान उन्हें बार बार समझा और मना भी रहे हैं, मगर अर्चना गौतम हैं कि समझने का नाम नहीं ले रही हैं. अर्चना ने फिर से बवाल मचा दिया है. उन्होंने ऐलान किया है कि वो कोई काम नहीं करेंगी. शो का नया प्रोमो शेयर किया गया है जिसमें अर्चना का दांव उनपर उल्टा पड़ता दिख रहा है.
घरवाले सिखाएंगे अर्चना को सबक
प्रोमो में देख सकते हैं साजिद खान और बाकी घरवालों ने ठान लिया है कि अर्चना गौतम की मनमानी शो में नहीं चलेगी. कैप्टन साजिद खान ने अर्चना गौतम को निलंबित कर दिया है. साजिद कहते हैं- ड्यूटी तो अर्चना से करानी है मुझे. अगर आप ड्यूटी नहीं करोगे तो उसकी सजा आपको मिलनी चाहिए. अर्चना किसी की बात नहीं मानती तब शिव ठाकरे उन्हें सबक सिखाने की ठान लेते हैं. शिव अर्चना को बिस्तर से उठने के 20 मिनट देते हैं. इसके बाद शिव अर्चना का कंबल उठाकर फेंक देते हैं. घरवाले उनका पूरा बेड और बेडशीट, कंबल उठाकर जेल में डाल देते हैं.
क्या एक्शन लेंगे सलमान?
अर्चना वर्सेज घरवालों में कौन किसपर भारी पड़ेगा, ये अपकमिंग एपिसोड के बाद मालूम पड़ेगा. अर्चना गौतम खुद का बचाव करने के लिए किस हद तक जाती हैं, देखना मजेदार होगा. घरवालों और अर्चना गौतम की इस लड़ाई में दर्शकों को मजे आ रहे हैं. क्योंकि उन्हें शो काफी एंटरटेनिंग लग रहा है. इस वीकेंड का वार पर सलमान खान इस मुद्दे पर क्या बोलते हैं, क्या अर्चना गौतम को डांट पड़ेगी? इसका जवाब जानने के लिए 1 दिन का इंतजार और.