scorecardresearch
 

एक अर्चना सब पर भारी, TV की बहुएं हुईं साइडलाइन, Bigg Boss 16 जीतेंगी 'साउथ की सनी लियोनी'?

अर्चना गौतम बिग बॉस 16 जीतना डिजर्व जरूर करती हैं. अर्चना के सामने बड़े बड़े टीवी-फिल्म स्टार फीके पड़े हैं. जब कंटेस्टेंट सोने में, बोरियत फैलाने या रोमांस में बिजी होते हैं, तब अर्चना ही कंटेंट देती हैं. अर्चना जब हंसती हैं तो पूरा घर हंसता है, मगर जब अर्चना को मिर्ची लगती है तो पूरे घर में हंगामा होता है.

Advertisement
X
अर्चना गौतम
अर्चना गौतम

हम तो शो जीतकर जाएंगे भैय्या... ये डायलॉग आपने बिग बॉस 16 में कई बार सुना होगा. साउथ की सनी लियोनी अर्चना गौतम की ये चुनौती लगता है पूरी हो सकती है. क्योंकि बिग बॉस 16 में किसी और का कुछ चले या न चले, पर भैय्या अर्चना का सब कुछ चल्ला है. पिछले 13 हफ्तों से शो में अगर कोई शाइन कर रहा है तो वे अर्चना ही हैं. बिना अर्चना सीजन 16 फुस्स लगता है. उन्होंने टीवी की फेमस बहुओं और हीरोज को साइडलाइन कर दिया है. तो क्या अर्चना ही शो जीतने वाली हैं?

Advertisement

बिग बॉस में छाईं अर्चना

इस सवाल का जवाब मिलने में अभी देरी है. अर्चना विनर बनती हैं या नहीं ये तो पता नहीं, पर वे शो जीतना डिजर्व जरूर करती हैं. सीजन 16 में अर्चना के सामने बड़े बड़े टीवी-फिल्म स्टार फीके पड़े हैं. जब कंटेस्टेंट सोने में, बोरियत फैलाने या रोमांस में बिजी होते हैं, तब अर्चना ही इकलौती हैं जो कंटेंट देती हैं. उनकी बेफिजूल की बातें, लड़ाईयां और चिल्लाती आवाज से चाहे आपको इरिटेशन हो, पर साउथ की सनी लियोनी को अवॉइड करना किसी के बस में नहीं. अर्चना के गट्स और उनकी जर्नी को होस्ट सलमान खान ने भी सराहा है.

क्यों विनर बन सकती हैं अर्चना?
अर्चना एंटरटेनमेंट का कंप्लीट पैकेज हैं. वे हंसा सकती हैं तो रूलाने का भी दम रखती हैं. सभी कंटेस्टेंट्स की नाक में अर्चना ने पहले दिन से दम किया हुआ है. सबसे खास बात है कि अर्चना निडर और बेखौफ हैं. वे भीड़ में नहीं चलतीं. अर्चना को उनके घरवाले शेरनी कहते हैं, शो में जिस तरह से वे अकेले दहाड़ती हैं शेरनी लगती भी हैं. अर्चना फेक नहीं हैं, ये भी उनका प्लस पॉइंट हैं. जब से शो शुरू हुआ है फैंस उनकी पर्सनैलिटी के कई शेड्स देख चुके हैं. साजिद खान उन्हें शो की जोकर कहते हैं. अर्चना जब हंसती हैं तो पूरा घर हंसता है, मगर जब अर्चना को मिर्ची लगती है तो पूरे घर में हंगामा होता है. वे किसी को नहीं बख्शतीं, चाहे साजिद खान हो या इंटरनेशनल स्टार अब्दू रोजिक.

Advertisement

अर्चना के सामने फीके बडे़ सेलेब्रिटीज
कहना सही होगा कि एक अर्चना सब पर भारी. मिलियंस में फॉलोअर्स रखने वाले इंडस्ट्री के बड़े नाम, एंटरटेनमेंट फील्ड में सालों का एक्सपीरियंस, कई कंटेस्टेंट्स कलर्स चैनल का चेहरा हैं... मगर जब बिग बॉस में आए तो सबकी लाइमलाइट अर्चना लूट ले गईं. टीना दत्ता, श्रीजिता डे, प्रियंका चौधरी, सुंबुल तौकीर खान, निम्रत कौर टीवी के बड़े स्टार हैं, पर ये सभी शो में फ्लॉप हैं. किसी में भी विनर क्वॉलिटी नहीं दिखती. उधर, शालीन भनोट, शिव ठाकरे, विकास, एमसी स्टैन सो-सोकर अपना योगदान देते हैं. 

बिग बॉस 16 की बिंदास और चुलबुली अर्चना को उनके शो में आने से पहले कम लोग जानते थे. पर अब पूरा हिंदुस्तान उन्हें जानता है. इकलौती अर्चना हैं जिनके अंदर बिग बॉस शो जीतने की भूख नजर आती है. अर्चना अगर शो जीतती हैं तो उनके करियर का बड़ा ब्रेकथ्रू होगा.

आपको क्या लगता है अर्चना शो जीतने की हकदार हैं या नहीं ?

 

Advertisement
Advertisement