scorecardresearch
 

साउथ की सनी लियोनी Archana Gautam बनीं बिग बॉस हाउस की नई कैप्टन, जिम्मेदारी मिलते ही बदले तेवर

अर्चना गौतम को बिग बॉस की नई कैप्टन बनने का मौका मिला है. घर की सबसे चुलबुली, बिंदास और मस्तीबाज अर्चना गौतम कैप्टन बनने के बाद कैसे इसे चलाती हैं, ये देखना सुपर फन होगा. वैसे लाइव फीड में कैप्टन बनने के बाद अर्चना गौतम का बदला अंदाज दिख रहा है. अर्चना काफी शांत नजर आ रही हैं.

Advertisement
X
अर्चना गौतम
अर्चना गौतम

बिग बॉस 16 की एंटरटेनमेंट क्वीन अर्चना गौतम के फैंस इस खबर को पढ़कर खुश हो जाएंगे. शो की शान अर्चना गौतम घर की नई कैप्टन बन गई हैं. बिग बॉस फैनक्लब पर अर्चना को लेकर ये जानकारी सामने आई है. शिव ठाकरे को कैप्टेंसी से बाहर कर अर्चना गौतम को कैप्टन बनने का मौका मिला है.

Advertisement

अर्चना बनीं नई कैप्टन

अर्चना के कैप्टन बनने को लेकर आई इस न्यूज ने बीबी लवर्स को एक्साइटेड कर दिया है. घर की सबसे चुलबुली, बिंदास और मस्तीबाज अर्चना गौतम कैप्टन बनने के बाद कैसे इसे चलाती हैं, ये देखना सुपर फन होगा. वैसे लाइव फीड में कैप्टन बनने के बाद अर्चना गौतम का बदला अंदाज दिख रहा है. अर्चना काफी शांत और शालीन नजर आ रही हैं. किसी ना किसी बात का मुद्दा उठाने वाली अर्चना का ये अवतार फैंस को चौंका सकता है. अर्चना का कहना है अब वे कैप्टन हैं उनके ऊपर जिम्मेदारी हैं,  इसलिए वे शांत हैं. इसका मतलब सुपर फनी अर्चना कुछ दिन अपना सीरियस साइड दिखाने वाली हैं.

लाइव फीड में ये साफ दिखाया गया है कि अर्चना के शांत होने से सारे कंटेस्टेंट परेशान हैं. इस पर अर्चना का कहना है कि वो अब जिम्मेदारी संभाल रही हैं इसलिए गंभीर होना पड़ेगा. हालांकि अर्चना बहुत देर शांत रहने वालों में से नहीं हैं. जल्द ही किसी को मार मार कर मोर बनाती नजर आएंगी. 

Advertisement

शिव ठाकरे से छिनी कैप्टेंसी

अर्चना गौतम अपकमिंग एपिसोड में घरवालों की नाक में दम करने वाली हैं. प्रोमो में अर्चना को रात में बर्तन बजाते हुए देखा गया. घरवालों के आधी रात हंगामा करने और सोने नहीं देने की वजह से परेशान होकर अर्चना ने ये कदम उठाया है. उनकी कैप्टन शिव के साथ भी बहसबाजी होती है. अर्चना और प्रियंका अपनी टीम के लोगों को शिव ठाकरे की कैप्टेंसी के खिलाफ करती हैं. अर्चना, अंकित, प्रियंका घर के काम करने से आनकानी करते हैं. घर में कैप्टन शिव ठाकरे के खिलाफ बगावत देखने के बाद बिग बॉस बड़ा फैसला लेते हुए दिखते हैं. अब बिग बॉस ने ऐसा क्या फैसला लिया जो शिव ठाकरे कैप्टेंसी गवा चुके हैं शुक्रवार के एपिसोड में खुलासा होगा.

अर्चना गौतम की बात करें तो उनकी बिग बॉस जर्नी लोगों को काफी हंसा रही है. बीते वीकेंड का वार में सलमान खान ने भी अर्चना गौतम की तारीफ की थी. अर्चना के वन लाइनर्स और डायलॉग्स ट्रेंड हो रहे हैं. बिग बॉस में आईं अर्चना गौतम पेशे से एक्ट्रेस और नेता हैं. अर्चना को बड़े मंत्री से शादी करनी है. उम्मीद है अर्चना शो बिग बॉस के बाद और भी बड़ी स्टार बनें, अभी तक की अर्चना की जर्नी देख अनुमान है वो शो के आखिर तक जाएंगी.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement