scorecardresearch
 

बिग बॉस में विदेशी बॉयफ्रेंड संग रोमांटिक हुईं श्रीजिता डे, किया लिपलॉक, अर्चना को हुई जलन?

बिग बॉस के एक प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि माइकल बिग बॉस के घर में जैसे ही एंट्री लेते हैं, तो श्रीजिता डे उन्हें देखकर खुशी से झूम उठती हैं. श्रीजिता डे बॉयफ्रेंड माइकल को देखकर गले लगाती हैं और नेशनल टीवी पर उन्हें लिपलॉक करती हैं.

Advertisement
X
श्रीजिता डे और उनके बॉयफ्रेंड
श्रीजिता डे और उनके बॉयफ्रेंड

Big Boss 16 Promo: बिग बॉस में इन दिनों फैमिली वीक चल रहा है. शो में सभी कंटेस्टेंट्स के घरवाले उनसे मिलने आ रहे हैं. अब बिग बॉस के घर में श्रीजिता डे के बॉयफ्रेंड माइकल उनसे मिलने पहुंचे. माइकल को देखकर श्रीजिता डे की खुशी का ठिकाना नहीं रहा, वहीं दूसरी ओर अर्चना गौतम ने माइकल से फ्लर्ट करना शुरू कर दिया. 

Advertisement

बिग बॉस में हो रहा रोमांस

शो के एक प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि माइकल बिग बॉस के घर में जैसे ही एंट्री लेते हैं, तो श्रीजिता डे उन्हें देखकर खुशी से झूम उठती हैं. श्रीजिता डे बॉयफ्रेंड माइकल को देखकर उनकी गोद में चढ़ जाती हैं और नेशनल टीवी पर उन्हें लिपलॉक करती हैं. माइकल और श्रीजिता डे के बीच का प्यार और रोमांटिक केमिस्ट्री देखकर घरवाले भी काफी खुश नजर आते हैं. 

अर्चना ने श्रीजिता डे के बॉयफ्रेंड संग किया फलर्ट

माइकल को देखकर श्रीजिता डे तो खुश हैं ही साथ ही अर्चना के चेहरे का ग्लो भी बढ़ गया है. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर माइकल को देखकर अर्चना क्यों खुश हैं. दरअसल, माइकल फॉरनर हैं, ऐसे में बिग बॉस के घर में एक विदेशी लड़के को देखर अर्चना गौतम काफी एक्साइटेड हो जाती हैं. 

Advertisement

प्रोमो वीडियो में देख सकते हैं कि अर्चना श्रीजिता डे के बॉयफ्रेंड माइकल को देखकर कहती हैं- मेरी फेंटेसी थी कि एक बार में किसी विदेशी से बात करूं. इसके बाद अर्चना श्रीजिता डे के बॉयफ्रेंड को हिंदी भी सिखाती हैं. वे उन्हें अपना फेमस डायलॉग रिपीट करने को कहती हैं- मारते-मारते मोर बना दूंगा. विदेशी माइकल से बात करके अर्चना खुशी से झूमने लगती हैं. 

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

 

इसके अलावा शो में सुंबुल के अंकल और सौंदर्या शर्मा की मां भी एंट्री लेंगी. मां को देखकर सौंदर्या काफी इमोशनल नजर आईं. वहीं, सुंबुल के अंकल ने शो में आकर अपने मजाकिया अंदाज से समा बांध दिया. सुंबुल के अंकल उन्हें टीज करते हुए भी नजर आए. शो का प्रोमो काफी एंटरटेनिंग है, तो जरा सोचिए फुल एपिसोड कितना ज्यादा मजेदार होने वाला है. तो देखना मत भूलिएगा बिग बॉस का अपकमिंग एपिसोड. 

 

Advertisement
Advertisement