कुछ दिन पहले बिग बॉस 16 के एक एपिसोड में अर्चना गौतम ने अब्दू रोजिक को छेड़ा था. अर्चना ने अब्दू को लेकर सवाल किया था कि आखिर वो हमेशा खुश कैसे रहते हैं. उन्हें गुस्सा क्यों नहीं आता. अर्चना गौतम ने कसम खाई थी कि एक दिन वो अब्दू रोजिक को गुस्सा दिलाकर ही दम लेंगी. शनिवार को वो दिन देखने मिला. अब्दू रोजिक को गुस्सा भी आया और वो चिल्लाए भी. लेकिन अर्चना नहीं, इसकी वजह गौतम विज थे.
गौतम बने कैप्टन
बीते एपिसोड में शनिवार का वार लेकर बिग बॉस 16 के घर में सलमान खान आए. घरवालों से बातें शुरू हुईं और फिर बात कैप्टन्सी तक गई. गौतम को सलमान खान ने कैप्टन बनने का ऑफर दिया. इसके लिए उन्होंने गौतम विज के सामने एक शर्त रखी. शर्त ये थी कि अगर गौतम कैप्टन बनना चाहते हैं तो उन्हें घर का सारा राशन बिग बॉस के हवाले करना होगा. हफ्तेभर तक घरवालों को बिना राशन के रहना होगा. मतलब हफ्तेभर तक कोई खाना नहीं.
गौतम ने आंव देखा नया तांव और सलमान खान को हां कह दिया. बस गौतम विज का हां कहना था कि घर में हंगामा मच गया. निम्रत, प्रियंका, अर्चना, साजिद सभी गौतम पर चिल्लाने लगे. शालीन ने उन्हें बेवकूफ बताया और उनके फैसले को भी गलत करार दिया. टीना गुस्सा हुईं और साजिद खान गुस्से में आग बबूला होकर उन्हें खरी-खोटी सुनाने लगे. इस बीच अब्दू रोजिक समझ नहीं पाए कि आखिर हुआ क्या है. उन्हें बताया गया और जब अब्दू को मामला समझ आया उनका रूप क्यूट से गुस्सैल में बदल गया.
अब्दू रोजिक को आया गुस्सा
अब्दू ने गौतम पर चिल्लाना शुरू कर दिया. अब्दू रोजिक ने कहा कि गौतम घर में रहने वाले 16 लोगों के बारे में नहीं सोच रहे हैं. वो बस अपने बारे में सोच रहे हैं. ये एकदम बेकार इंसान है. बेवकूफ है. अपने सोच के बबल से जब गौतम विज बाहर आए तो उन्होंने बिग बॉस से माफी मांगकर बोला कि वह कैप्टन नहीं बनना चाहते. बिग बॉस ने उनकी एक नहीं मानी और कहा कि घर का सारा राशन स्टोर रूम में रख दें. जब गौतम ने ऐसा नहीं किया तो बिग बॉस ने लोगों को भेजकर राशन उठवा लिया. जब बिग बॉस के भेजे लोग राशन उठाया रहे थे तो अब्दू रोजिक उनपर चिल्ला रहे थे कि ऐ मत लेकर जाओ. अब्दू ने गौतम पर चिल्लाते हुए कहा कि मैं भूखा हूं.
अब्दू रोजिक से साजिद खान ने कहा कि कुछ भी हो लेकिन वो उन्हें खाना खिलाएंगे. इसपर अब्दू ने उन्हें बताया कि उनके बैग में चॉकलेट है. दोनों उसे खा सकते हैं. दूसरी तरफ सलमान खान ने गौतम विज को दिखाया कि घर में कोई उनका दोस्त नहीं है. यहां तक कि सौंदर्या का प्यार भी उनके लिए सच्चा नहीं है. इस हफ्ते कोई घर से बाहर नहीं हुआ. सलमान खान ने कहा कि हम चाहते हैं आप सभी लोग घर के अंदर हफ्तेभर तक भूखे रहो. इसलिए इस हफ्ते कोई घर से बेघर नहीं होगा.