Shocking! इस हफ्ते बिग बॉस हाउस में एक शॉकिंग एलिमिनेशन देखने को मिलने वाला है. सोशल मीडिया पर अंकित गुप्ता के घर से बाहर होने की खबर है. इस खबर ने बिग बॉस फैंस को काफी निराश कर दिया है. कई लोग अंकित के एलिमिनेशन को अनफेयर बता रहे हैं.
अंकित गुप्ता हुए बाहर
अंकित गुप्ता बिग बॉस हाउस के उन कंटेस्टेंट में से हैं, जो ज्यादा बोलने में यकीन नहीं रखते. शो की शुरूआत से ही अंकित ने हमेशा जरूरत के हिसाब से बात की. बार-बार टोके जाने के बाद अंकित अब घरवालों से घुलने-मिलने लगे थे. शो में उनकी भागीदारी पहले से ज्यादा हो गई थी. इसके बावजूद उन्हें घर से बेघर कर दिया. बस यही बात फैंस को बिल्कुल रास नहीं आ रही है.
Exclusive and Confirmed#AnkitGupta has been Eliminated by Homemates for Having least Contribution in the show.
— The Khabri (@TheKhabriTweets) December 22, 2022
Retweet if sad, Like Happy
बिग बॉस फैन क्लब पर अंकित के एलिमिनेशन को कंफर्म किया गया है. कहा जा रहा है कि अंकित को जनता ने नहीं, बल्कि घरवालों ने घर से बाहर किया है. वीकेंड का वार पर एक बजर राउंड रखा गया. इसमें घरवालों को डिसाइड करना था कि शो में नॉमिनेटेड लोगों में सबसे कम योगदान किसका है. ज्यादातर लोगों ने अंकित गुप्ता का नाम लिया. इसके बाद अंकित की जर्नी यहीं खत्म हो गई.
गुस्से में फैंस
अंकित गुप्ता के एलिमिनेशन की खबर से उनके फैंस काफी नाराज नजर आ रहे हैं. फैंस का कहना है कि शो में अंकित से कम योगदान विकास दे रहा है. वहीं कई लोगों ने साजिद खान को लेकर भी बिग बॉस को अनफेयर बताया है. सोशल मीडिया पर अंकित के फेवर में कई ट्वीट किए जा रहे हैं. हालांकि, एपिसोड टेलीकास्ट होने से पहले कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा.
What? How much has Vikas contributed? This is unfair 😒
— 𝐃𝐞𝐞 (@dyaiyer) December 22, 2022
Noooooooooooooooooooooo 😭😭😭😭
— Muskan Jain (@MuskanJain2001) December 22, 2022
Arre yaar Sajid ko rkh lo bas
— Umss (@umasharmassy) December 22, 2022
सोशल मीडिया पर उड़ी अफवाह कितनी सच साबित होती है. ये शुक्रवार एपिसोड में पता चल जाएगा. बाकी आप बताइए आपको अंकित गुप्ता का घरवालों द्वारा किया गया एलिमिनेशन सही लगता है या गलत?