scorecardresearch
 

Bigg Boss 16: जिसे पब्लिक नहीं निकाल सकी उसे घरवालों ने किया बाहर, एविक्ट हुए अंकित गुप्ता!

अंकित गुप्ता बिग बॉस हाउस के उन कंटेस्टेंट में से हैं, जो ज्यादा बोलने में यकीन नहीं रखते. शो की शुरूआत से ही अंकित ने हमेशा जरूरत के हिसाब से बात की. बार-बार टोके जाने के बाद अंकित अब घरवालों से घुलने-मिलने लगे थे. वहीं अब उनके एलिमिनेशन की खबर ने फैंस का दिल तोड़ दिया है.

Advertisement
X
अंकित गुप्ता
अंकित गुप्ता

Shocking! इस हफ्ते बिग बॉस हाउस में एक शॉकिंग एलिमिनेशन देखने को मिलने वाला है. सोशल मीडिया पर अंकित गुप्ता के घर से बाहर होने की खबर है. इस खबर ने बिग बॉस फैंस को काफी निराश कर दिया है. कई लोग अंकित के एलिमिनेशन को अनफेयर बता रहे हैं. 

Advertisement

अंकित गुप्ता हुए बाहर
अंकित गुप्ता बिग बॉस हाउस के उन कंटेस्टेंट में से हैं, जो ज्यादा बोलने में यकीन नहीं रखते. शो की शुरूआत से ही अंकित ने हमेशा जरूरत के हिसाब से बात की. बार-बार टोके जाने के बाद अंकित अब घरवालों से घुलने-मिलने लगे थे. शो में उनकी भागीदारी पहले से ज्यादा हो गई थी. इसके बावजूद उन्हें घर से बेघर कर दिया. बस यही बात फैंस को बिल्कुल रास नहीं आ रही है. 

बिग बॉस फैन क्लब पर अंकित के एलिमिनेशन को कंफर्म किया गया है. कहा जा रहा है कि अंकित को जनता ने नहीं, बल्कि घरवालों ने घर से बाहर किया है. वीकेंड का वार पर एक बजर राउंड रखा गया. इसमें घरवालों को डिसाइड करना था कि शो में नॉमिनेटेड लोगों में सबसे कम योगदान किसका है. ज्यादातर लोगों ने अंकित गुप्ता का नाम लिया. इसके बाद अंकित की जर्नी यहीं खत्म हो गई. 

Advertisement

गुस्से में फैंस 
अंकित गुप्ता के एलिमिनेशन की खबर से उनके फैंस काफी नाराज नजर आ रहे हैं. फैंस का कहना है कि शो में अंकित से कम योगदान विकास दे रहा है. वहीं कई लोगों ने साजिद खान को लेकर भी बिग बॉस को अनफेयर बताया है. सोशल मीडिया पर अंकित के फेवर में कई ट्वीट किए जा रहे हैं. हालांकि, एपिसोड टेलीकास्ट होने से पहले कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा.

सोशल मीडिया पर उड़ी अफवाह कितनी सच साबित होती है. ये शुक्रवार एपिसोड में पता चल जाएगा. बाकी आप बताइए आपको अंकित गुप्ता का घरवालों द्वारा किया गया एलिमिनेशन सही लगता है या गलत?

 

Advertisement
Advertisement