Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 के घर की लड़ाइयां हर गुजरते दिन के साथ इंटेंस होती जा रही हैं. कंटेस्टेंट्स अब लड़ाई-झगड़ों में सारी हदें पार कर रहे हैं. कोई किसी के मां-बाप पर जा रहा है, तो कोई नेशनल टीवी पर किसी को बॉडी शेम कर रहा है. अब अर्चना ने सुम्बुल के बारे में कुछ ऐसा कह दिया, जो कई लोगों को पसंद नहीं आ रहा है.
सुम्बुल ने अर्चना को किया बॉडी शेम
दरअसल, बीते दिन के एपिसोड में बिग बॉस ने घरवालों को एक टास्क दिया. टास्क के जरिए कंटेस्टेंट्स अपने लिए या तो कैप्टन बनने की दावेदारी हासिल कर सकते थे, या फिर कटी हुई प्राइज मनी के 25 लाख वापस लेने के लिए पासकोड ले सकते हैं. हेलीकॉप्टर टास्क का पहला राउंड सुम्बुल ने जीता. बिग बॉस ने सुम्बुल को ऑप्शन दिया कि वो कैप्टन बनने की दावेदारी या फिर प्राइज मनी पाने के लिए पासकोड ले सकती हैं.
सुम्बुल ने अपनी सूझबूझ से कैप्टन बनने की रेस में शामिल होने का फैसला लिया. लेकिन अर्चना गौतम को ये पसंद नहीं आया. अर्चना ने गुस्से में सुम्बुल को अपशब्द कहने शुरू कर दिए. अर्चना ने सुम्बुल पर भड़कते हुए कहा- शक्ल तो है नहीं रानी बनने की. तू कभी रानी नहीं बन सकती. तेरी रानी बनने की शक्ल नहीं है. रानी बनने के लिए जज्बा चाहिए होता है, तू तो नौकरों की तरह साजिद सर का काम करती है.
अर्चना पर भड़के शिव
अर्चना ने सुम्बुल से ये भी कहा कि वो तो शो से कल चली जाएंगी. वो कभी रानी नहीं बन सकतीं. अर्चना की इन बातों का ज्यादातर घरवालों ने विरोध किया. सुम्बुल को बॉडीशेम करने पर शिव ने अर्चना को फटकार भी लगाई. लेकिन अर्चना गुस्से में इतनी आग बबूला हो गईं कि उन्होंने किसी की एक नहीं सुनी. सुम्बुल के बाद अंकित, शालीन और प्रियंका ने भी कैप्टन बनने की दावेदारी चुनी. अब देखने वाली बात होगी कि इन चारों लोगों में से घर का अगला कैप्टन कौन बनता है.
वहीं, वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान इस बार टीना दत्ता पर भड़कते हुए नजर आएंगे. सलमान टीना के साथ प्रियंका को भी आईना दिखाएंगे. हर बार की तरह इस बार भी वीकेंड का वार एपिसोड काफी स्पाइसी होने वाला है.