Bigg Boss 16: बिग बॉस के कंटेस्टेंट्स स्क्रीन पर दिखने के लिए कई पैतरे आजमाते हैं. कोई रोमांटिक एंगल बनाता है तो कोई जबरदस्ती की लड़ाई-झगड़े करके लाइमलाइट लूटना चाहता है. बिग बॉस 16 की ड्रामा क्वीन अर्चना गौतम भी लड़ाइयां करके सुर्खियों में रहना चाहती हैं. लेकिन अर्चना ने अब रोटी पर लड़ाई करके दर्शकों को हैरान कर दिया है.
अर्चना ने छीनी रोटियां
अर्चना ने अब घर में आटे और रोटियों को लेकर लड़ाई-झगड़ा किया. अर्चना का रोटियों पर बवाल करना फैंस को बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रहा है. दरअसल, निम्रत की कैप्टेंसी में सौंदर्या शर्मा को किचन ड्यूटी मिली है. सौंदर्या से रोटियां बनाते समय घरवालों का आटा एक्सचेंज हो जाता है. अर्चना के आटे की रोटियां साजिद खान के ग्रुप को मिल जाती हैं, और उनके आटे की रोटियां अर्चना को. ऐसे में अर्चना साजिद खान के हिस्से के आटे से बनीं रोटियां लेने से इनकार कर देती हैं और वो अपने आटे की रोटियां वापस मांगने लगती हैं.
अर्चना पर फूटा शिव का गुस्सा
अर्चना के बवाल करने पर घर की नई कैप्टन निम्रत कौर साजिद खान, शिव और अब्दू की प्लेट से रोटियां वापस लेती हैं. खाते समय रोटियां वापस लेने पर शिव ठाकरे भड़क जाते हैं. शिव कहते हैं- थाली में से रोटियां लेकर जाते हैं, कितने चीप लोग हैं. शिव अर्चना पर भड़कते हुए कहते हैं- एक्सचेंज हुआ तो थाली में से लेकर जाओगे रोटियां? कोई तो शर्म करो...इंसानियत है या नहीं. इसपर अर्चना कहती हैं- हां कोई शर्म नहीं हैं मेरे पास, भई मैं क्या करूं?
शिव आगे कहते हैं- कोई खा रहा है, उसकी थाली में से रोटियां निकाल रहे हो. गेम खेलना है इनको. इंसान तो बनो पहले. एक दिन ये कर्मा तुझे फोड़ देगा. जोर का थप्पड़ देगा, बेशर्म है तू.
रोटियों पर हुई शिव ठाकरे और अर्चना गौतम की लड़ाई पर फैंस भी रिएक्ट कर रहे हैं. लोग शिव की तारीफ कर रहे हैं और खाने की थाली से रोटियां निकालने पर अर्चना को खरी-खोटी सुना रहे हैं.
अर्चना गौतम की बात करें तो वो शो में सबसे ज्यादा एक्टिव हैं. शुरुआत में फैंस अर्चना को पसंद कर रहे थे, लेकिन अब वो हद से ज्यादा लड़ाई-झगड़े करके दर्शकों को बोर कर रही हैं. वहीं, अब खाने की प्लेट से रोटियां वापस लेना भी फैंस को पसंद नहीं आ रहा है. आपका क्या कहना है इस बारे में?