scorecardresearch
 

Bigg Boss 16: आधी रात को वॉशरूम में लॉक हुए शालीन-टीना, अर्चना गौतम ने उड़ाया मजाक 

अब टीना और शालीन भी गौतम-सौंदर्या की राह पर निकल चुके हैं. वीकेंड का वार एपिसोड में आधी रात को शालीन-टीना को साथ में वॉशरूम में एंट्री लेते देखा गया. जैसे ही टीना-शालीन वॉशरूम गये. अर्चना ने उनका मजाक बनाना शुरू कर दिया.

Advertisement
X
शालीन भनोट, अर्चना गौतम
शालीन भनोट, अर्चना गौतम

गौतम विज और सौंदर्या शर्मा के बाद बिग बॉस हाउस शालीन भनोट और टीना दत्ता के प्यार के चर्चे हैं. हांलाकि, ये दोनों ही एक-दूसरे को अच्छा दोस्त बताते हैं. पर टीना-शालीन लाख छिपाएं बिग बॉस के घर में लगे कैमरे सब बता ही देते हैं. वीकेंड का वार एपिसोड में दोनों को वॉशरूम में साथ जाते हुए देखा गया. जिस पर साउथ की सनी लियोनी अर्चना गौतम ने उनका मजाक भी बनाया. 

Advertisement

वॉशरूम में लॉक हुए शालीन-टीना
गौतम और सौंदर्या शो पर अपने प्यार का इजहार कर चुके हैं. दोनों को कई बार साथ में वॉशरूम जाते भी देखा गया. क्योंकि पहले से ही घर में इनके प्यार के चर्चे हैं. इसलिए गौतम-सौंदर्या को वॉशरूम में देख कर ज्यादा हैरानी नहीं हुई. हैरानी इस बात की है कि अब टीना और शालीन भी गौतम-सौंदर्या की राह पर निकल चुके हैं.

वीकेंड का वार एपिसोड में आधी रात को शालीन-टीना को साथ में वॉशरूम में एंट्री लेते देखा गया. जब शालीन-टीना वॉशरूम जा रहे थे, तब कमरे में सौंदर्या और अर्चना भी बैठी हुई थीं. जैसे ही टीना-शालीन वॉशरूम गये. अर्चना ने उनका मजाक बनाना शुरू कर दिया. अर्चना, सौंदर्या से कहती हैं कि ये माइक पहनकर वॉशरूम और फिर रोमांस करते हैं. अर्चना की बात सुनकर सौंदर्या जोर-जोर से हंसने लगती हैं. 

Advertisement

क्या लगेगी शालीन-टीना की क्लास 
दिवाली के मौके पर वीकेंड का वार करण जौहर ने होस्ट किया था. वीकेंड का वार पर करण ने गौतम और सौंदर्या के वॉशरूम में जाने का मुद्दा भी उठाया था. इस पर कपल को करण से काफी फटकार भी मिली थी. क्या गौमत और सौंदर्या के बाद अब शालीन और टीना के साथ भी सलमान खान यही करने वाले हैं. या फिर ये मुद्दा बिग बॉस हाउस में ही दफन होकर रह जाएगा. 

वैसे आपको क्या लगता है कि शालीन और टीना सिर्फ दोस्त हैं. या इनका रिश्ता दोस्ती से एक कदम आगे बढ़ चुका है. और हां वीकेंड का वार देखना मत भूलियेगा. शनिवार एपिसोड में बहुत से खुलासे होने वाले हैं. 

 

Advertisement
Advertisement