scorecardresearch
 

गौहर खान संग रिश्ते में थे साजिद खान, हुई थी सगाई, रिश्ता टूटने पर बोले- मेरा कैरेक्टर ढीला था

साजिद खान एक समय पर एक्ट्रेस गौहर खान को डेट कर चुके हैं. लेकिन गौहर संग साजिद का ब्रेकअप क्यों हुआ? इस बारे में वो अपने एक पुराने इंटरव्यू में बताते हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने ये भी बताया है कि गौहर से उनकी सगाई भी हो गई थी. लेकिन उनका रिश्ता चल नहीं पाया. 

Advertisement
X
साजिद खान
साजिद खान

Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 में साजिद खान की एंट्री पर बवाल मचा हुआ है. #MeToo के आरोपी साजिद खान के बिग बॉस में आने पर कई एक्ट्रेसेस सवाल उठा रही हैं और उन्हें शो से बाहर करने की अपील कर रही हैं. इसी बीच साजिद खान के एक पुराने इंटरव्यू का क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे शेयर करके यूजर्स साजिद को ट्रोल कर रहे हैं. 

Advertisement

गौहर खान संग रिश्ते में थे साजिद

दरअसल, साजिद खान एक समय पर एक्ट्रेस गौहर खान को डेट कर चुके हैं. लेकिन गौहर संग साजिद का ब्रेकअप क्यों हुआ? इस बारे में वो अपने एक पुराने इंटरव्यू में बताते हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने ये भी बताया है कि गौहर से उनकी सगाई भी हो गई थी. लेकिन उनका रिश्ता चल नहीं पाया. 

इंटरव्यू में साजिद खान से पूछा गया था कि आप कई सारी लड़कियों के साथ जुड़े हैं. लेकिन शादी कभी नहीं की. गौहर खान के साथ आपकी सगाई भी हो गई थी. इसपर साजिद खान ने कहा- हां, गौहर खान के साथ मेरी सगाई हुई थी. एक साल तक हम लोग साथ में थे. वो अच्छी लड़की है.

साजिद ने आगे गौहर संग अपनी सगाई टूटने की वजह बताते हुए कहा था- उस वक्त मेरा कैरेक्टर बहुत ढीला था. मैं लड़कियों के साथ बाहर घूम रहा था. उनसे झूठ बोल रहा था. कभी किसी लड़की के साथ बदतमीजी नहीं की. लेकिन हर लड़की को आई लव यू और मुझसे शादी करोगी बोल रहा था. साजिद ने आगे मजाकिया अंदाज में कहा- अब तक मेरी कुल 350 शादियां हो जानी चाहिए थीं. लेकिन नहीं हुई. 

Advertisement

रिलेशनशिप पर क्या बोले साजिद?

एक अच्छा रिश्ता निभाने के लिए क्या जरूरी होता है? इस बारे में बात करते हुए साजिद खान ने कहा- मुझे लगता है कि रिलेशनशिप चलाने के लिए सबसे जरूरी चीज होती है दोस्ती. अरेंज मैरिज हमारे देश में क्यों सफल होती हैं? क्योंकि शादी कर लो. बंधन में बंध जाओ. समाज के लिए मिस्टर-मिसेज बन जाओ. फिर धीरे-धीरे लव स्टोरी शुरू होती है. इसलिए वो शादियां ज्यादा चलती हैं.  

साजिद खान की बिग बॉस जर्नी की बात करें तो शो में वो अभी तक काफी शांत नजर आ रहे हैं. साजिद ज्यादातर टाइम नन्हे अब्दू रोजिक संग ही नजर आते हैं. अब्दू और साजिद की जोड़ी को काफी पसंद किया जा रहा है. अब देखते हैं शो में साजिद कितना आगे तक जाते हैं. 
 

 

Advertisement
Advertisement