बिग बॉस हाउस काफी कंट्रोवर्सियल है. यहां लड़ाई झगड़ों के बीच कभी कभी रोमांटिक मौसम भी देखने को मिलता है. घरवाले कभी बाथरूम में छिपते छुपाते कोजी होते हैं, तो कभी नेशनल टीवी पर लिपलॉक करते हैं. गौहर खान-कुशाल टंडन, पुनीश-बंदगी... जैसे कई उदाहरण हैं जिनका रोमांस शो में दिखा. ऐसे में सीजन 16 के खिलाड़ी भी प्यार के मामले में कम नहीं हैं.
सौंदर्या-श्रीजिता का लिपलॉक
बिग बॉस के बीते एपिसोड में दो फीमेल कंटेस्टेंट्स के बीच ऐसा कुछ हुआ जिसकी किसी ने कल्पना नहीं की थी. रात के अंधेरे में दोनों कंटेस्टेंटस ने लिपलॉक किया. यहां बात हो रही है श्रीजिता डे और सौंदर्या शर्मा की. दोनों की शो में अच्छी पटती है. बिग बॉस हाउस की लाइट्स ऑफ होने के बाद श्रीजिता और सौंदर्या मस्ती कर रही थीं. उनके साथ शिव और अब्दू भी मौजूद थे. तभी अचानक श्रीजिता और सौंदर्या ने लिप किस किया. ये नजारा देख शिव और अब्दू को अपनी आंखों पर यकीन नहीं हुआ. दोनों शॉक्ड हुए. सोशल मीडिया रिएक्शंस में लोग दोनों को ट्रोल ही कर रहे हैं. यूजर्स ने इसे पब्लिसिटी पाने का चीप तरीका बताया है.
These two girls are doing cheap tactics with Abdu but Our #AbduRozik𓃵 is very chalak bro.
— 𝓐𝓫𝓭𝓾 𝓡𝓸𝔃𝓲𝓴 𝓕𝓪𝓶𝓲𝓵𝔂 (@AbduRozikFamily) December 28, 2022
Watch entire video 😂 how #ShiBdu destroyed their cheapness.
Today's Episode Day 88#BiggBoss16 #BB16#ShivThakare pic.twitter.com/u3QCihWjPe
गौतम-सौंदर्या का बाथरूम में रोमांस!
बिग बॉस 16 में गौतम विज और सौंदर्या शर्मा सबसे पहले कपल बने थे. अब कपल बने हैं तो रोमांस भी होगा. शो में दोनों का रोमांस भरपूर दिखा. कभी बेडरूम में तो कभी बाथरूम में. कपल का एक क्लिप सामने आया था जिसमें सौंदर्या गौतम की गोद में बैठी थीं. दोनों की नजदीकियों को देख हर कोई शरमा गया था. उनका एक किस्सा और वायरल है जब गौतम माइक पहने सौंदर्या संग बाथरूम में लॉक हुए थे. उनके बाथरूम में लॉक होने पर काफी बवाल हुआ था.
अंकित-प्रियंका का रोमांस
अंकित गुप्ता और प्रियंका चहर चौधरी की दोस्ती कभी दोस्ती जैसी नहीं लगी. जैसा बॉन्ड और नजदीकियां दोनों शेयर करते थे, उससे कभी नहीं लगा उनके बीच दोस्ती से बढ़कर और कुछ नहीं. अंकित का प्रियंका से Kiss मांगना और दोनों का एक बेड शेयर करना... कई मौके ऐसे दिखे जब उनका (अर्चना गौतम के स्टाइल में) फुल ऑन चलता दिखा.
शालीन-टीना भी कम नहीं
शालीन भनोट और टीना दत्ता की कभी हां और कभी ना वाली प्रेम कहानी का अलग ही ट्विस्ट है. दोनों साथ हैं फिर भी साथ नहीं. उनका रिश्ता हमेशा से कंफ्यूजिंग रहा है. टीना और शालीन भी एक दफा बाथरूम में लॉक हुए थे. तब अर्चना गौतम ने उनके बीच दोस्ती के रिश्ते पर सवाल उठाए थे.
Y'all missing #PriyAnkit ?
— 𝗟𝗜𝗧𝗧𝗦𝗦𝗦 (@bb16_lf_updates) December 29, 2022
ANKIT DESERVES RE ENTRYpic.twitter.com/OzvGrELO9n
बिग बॉस के इन रोमांस के पलों में आपका कौन सा फेवरेट है?