scorecardresearch
 

Bigg Boss 16: कभी Liplock-कभी बाथरूम में रोमांस, जब प्यार में बिग बॉस कंटेस्टेंट्स ने पार की हदें

श्रीजिता डे और सौंदर्या शर्मा ने बिग बॉस हाउस में लिपलॉक कर सभी को हैरान कर दिया है. उनसे पहले भी कई लोग शो में रोमांटिक हो चुके हैं. सौंदर्या शो में अपने बॉयफ्रेंड गौतम संग रोमांटिक पलों को एंजॉय करती नजर आई थीं. अंकित और प्रियंका की करीबियां भी दिखीं. शालीन और टीना भी बाथरूम में लॉक हुए थे.

Advertisement
X
बिग बॉस कंटेस्टेंट्स
बिग बॉस कंटेस्टेंट्स

बिग बॉस हाउस काफी कंट्रोवर्सियल है. यहां लड़ाई झगड़ों के बीच कभी कभी रोमांटिक मौसम भी देखने को मिलता है. घरवाले कभी बाथरूम में छिपते छुपाते कोजी होते हैं, तो कभी नेशनल टीवी पर लिपलॉक करते हैं. गौहर खान-कुशाल टंडन, पुनीश-बंदगी... जैसे कई उदाहरण हैं जिनका रोमांस शो में दिखा. ऐसे में सीजन 16 के खिलाड़ी भी प्यार के मामले में कम नहीं हैं. 

Advertisement

सौंदर्या-श्रीजिता का लिपलॉक
बिग बॉस के बीते एपिसोड में दो फीमेल कंटेस्टेंट्स के बीच ऐसा कुछ हुआ जिसकी किसी ने कल्पना नहीं की थी. रात के अंधेरे में दोनों कंटेस्टेंटस ने लिपलॉक किया. यहां बात हो रही है श्रीजिता डे और सौंदर्या शर्मा की. दोनों की शो में अच्छी पटती है. बिग बॉस हाउस की लाइट्स ऑफ होने के बाद श्रीजिता और सौंदर्या मस्ती कर रही थीं. उनके साथ शिव और अब्दू भी मौजूद थे. तभी अचानक श्रीजिता और सौंदर्या ने लिप किस किया. ये नजारा देख शिव और अब्दू को अपनी आंखों पर यकीन नहीं हुआ. दोनों शॉक्ड हुए. सोशल मीडिया रिएक्शंस में लोग दोनों को ट्रोल ही कर रहे हैं. यूजर्स ने इसे पब्लिसिटी पाने का चीप तरीका बताया है.

गौतम-सौंदर्या का बाथरूम में रोमांस!
बिग बॉस 16 में गौतम विज और सौंदर्या शर्मा सबसे पहले कपल बने थे. अब कपल बने हैं तो रोमांस भी होगा. शो में दोनों का रोमांस भरपूर दिखा. कभी बेडरूम में तो कभी बाथरूम में. कपल का एक क्लिप सामने आया था जिसमें सौंदर्या गौतम की गोद में बैठी थीं. दोनों की नजदीकियों को देख हर कोई शरमा गया था. उनका एक किस्सा और वायरल है जब गौतम माइक पहने सौंदर्या संग बाथरूम में लॉक हुए थे. उनके बाथरूम में लॉक होने पर काफी बवाल हुआ था. 

अंकित-प्रियंका का रोमांस
अंकित गुप्ता और प्रियंका चहर चौधरी की दोस्ती कभी दोस्ती जैसी नहीं लगी. जैसा बॉन्ड और नजदीकियां दोनों शेयर करते थे, उससे कभी नहीं लगा उनके बीच दोस्ती से बढ़कर और कुछ नहीं. अंकित का प्रियंका से Kiss मांगना और दोनों का एक बेड शेयर करना... कई मौके ऐसे दिखे जब उनका (अर्चना गौतम के स्टाइल में) फुल ऑन चलता दिखा.

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

शालीन-टीना भी कम नहीं
शालीन भनोट और टीना दत्ता की कभी हां और कभी ना वाली प्रेम कहानी का अलग ही ट्विस्ट है. दोनों साथ हैं फिर भी साथ नहीं. उनका रिश्ता हमेशा से कंफ्यूजिंग रहा है. टीना और शालीन भी एक दफा बाथरूम में लॉक हुए थे. तब अर्चना गौतम ने उनके बीच दोस्ती के रिश्ते पर सवाल उठाए थे.

बिग बॉस के इन रोमांस के पलों में आपका कौन सा फेवरेट है?

 

Advertisement
Advertisement