Bigg Boss 16 Grand Finale: इंतजार खत्म हुआ... बिग बॉस सीजन 16 को आज अपना विनर मिल जाएगा. टीवी के मोस्ट पॉपुलर और हिट रियलिटी शो का आज ग्रैंड फिनाले है. शो के फिनाले को धमाकेदार बनाने के लिए तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. धुआंधार अंदाज में शो के विनर का नाम अनाउंस किया जाएगा. हर कोई ये जानने के लिए सुपर एक्साइटेड है कि आखिर इस बार शो के विनर का ताज किसके सिर सजेगा.
टॉप 5 में पहुंचे ये कंटेस्टेंट्स
बिग बॉस के फिनाले में पहुंचने के लिए सभी कंटेस्टेंट्स ने कड़ी मेहनत की थी. लेकिन टॉप में शिव ठाकरे, प्रियंका चाहर चौधरी, शालीन भनोट, एमसी स्टैन और अर्चना गौतम ही अपनी जगह बना पाए हैं. इन पांच में से किसी एक के सिर विनर का ताज सजेगा. अब कौन विनर होगा, ये जानने के लिए आपको थोड़ा इंतजार करना होगा.
कौन मारेगा बाजी?
बिग बॉस का ग्रैंड फिनाले इस समय सुर्खियों में बना हुआ है. सोशल मीडिया पर फैंस अपने फेवरेट कंटेस्टेंट्स को जमकर सपोर्ट कर रहे हैं. सोशल मीडिया ट्रेंड की मानें तो फिनाले में ट्रॉफी जीतने की रेस शिव ठाकरे और प्रियंका चाहर चौधरी के बीच होने वाली है.
प्रियंका और शिव सीजन 16 के सबसे दमदार खिलाड़ी हैं. दोनों शुरुआत से दिल और दिमाग से गेम खेलते आए हैं. प्रियंका और शिव दोनों ने ही हमेशा फ्रंट फुट पर रहकर बुलंद आवाज में हर मुद्दा उठाया है. दोनों के गेम को दर्शकों ने भी काफी पसंद किया है. ट्रॉफी जीतने की रेस में प्रियंका और शिव एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे हैं. माना जा रहा है कि इन्हीं दोनों में से कोई एक बिग बॉस का विनर बनेगा.
Marathi Mulga Maharashtra chi Shaan
— Neha❣️Teju (@LivLaughLov700) February 7, 2023
Shiv Thakre
Basti ka Hasti brooo....Haak se krta ..
Kisi se na darta...#Mc stan..
Would love to see any of these two boys holding the trophy
Plzz vote for them if you think they are deserving.#ShivThakare #MCStan pic.twitter.com/qy1o5D9HCK
#PriyankaChaharChoudhary vs #ShivThakare
— тαяυη sнαямα♚ (@TheTarunSharmaa) February 11, 2023
Who's Winning The 🏆?
Retweet - priyanka 🔁
Like - shiv ♥️#BiggBoss16Finale #BiggBoss16 #PriyankaPaltan #ShivKiSena pic.twitter.com/xy2d8BMSYo
everything is about
— Kour Ravneet (@pcc_chaudhary) February 11, 2023
Priyanka Priyanka Priyanka#BiggBoss16Finale#PriyankaChaharChoudhary pic.twitter.com/qZ6Sk3pvr9
क्या प्रियंका देंगी शिव को मात?
वहीं, फिनाले से पहले प्रियंका चाहर चौधरी के फैन क्लब पर उनकी एक तस्वीर शेयर की जा रही है, जिसमें सलमान खान उन्हें विनर घोषित करते दिख रहे हैं. हालांकि, ये एक एडिट की हुई फोटो है, जिसे प्रियंका के फैन क्लब पर शेयर किया जा रहा है. सोशल मीडिया ट्रेंड की मानें तो प्रियंका शिव को मात देकर बिग बॉस सीजन 16 की विनर बन सकती हैं.
प्रियंका को सिर्फ फैंस का ही नहीं, बल्कि कई सेलेब्स का भी सपोर्ट मिल रहा है. अली गोनी, अर्जुन बिजलानी, देवोलीना भट्टाचार्जी समेत कई सेलेब्स ने प्रियंका को बिग बॉस 16 का विनर बता दिया है. हालांकि, अब बिग बॉस 16 का विनर कौन होगा, ये जानने के लिए आपको शाम तक का इंतजार करना होगा.
And the winner is Priyankaaaaaaaaaaaaaaaa 🏆🎉🎉The history is going to repeat
— Priyanka Chahar Choudhary FC (@_PCCFC) February 11, 2023
Unstoppable lady💪#PriyankaChaharChoudhary #PriyAnkit #PriyankaIsTheBoss #PriyankaChaharChoudhary𓃵 #BiggBoss #Biggboss16 #BiggBoss16Finale #BiggBoss16promo pic.twitter.com/ABz66vH9Ue
कब और कहां देखें बिग बॉस का ग्रैंड फिनाले?
बिग बॉस 16 का ग्रैंड फिनाले आज शाम 7 बजे से कलर्स टीवी पर ऑन एयर होगा. आप वूट ऐप पर भी शो के फिनाले को एन्जॉय कर सकते हैं. बिग बॉस 16 का ग्रैंड फिनाले काफी ग्रैंड होने वाला है. पांचों फाइनलिस्ट के अलावा घर से आउट हो चुके कंटेस्टेंट्स भी अपनी धमाकेदार परफॉर्मेंस से समा बांधेंगे. वैसे आप किसको विनर बनते देखना चाहते हैं?