scorecardresearch
 

बिग बॉस का ये कैसा खेल? फैंस से छिपाया सच, जब जिसकी मर्जी वो शो छोड़कर जा रहा

बिग बॉस के फैंस के लिए बीता हफ्ता काफी शॉकिंग रहा. अब्दू रोजिक को उनके वर्क कमिटमेंट्स की वजह से बीच शो से बाहर भेज दिया गया. अब्दू के जाने से उनके लाखों फैंस के दिल टूट गए. चौंकाने वाली बात ये है कि अब्दू और साजिद खान को घर से बाहर भेजने की बात को मेकर्स ने न सिर्फ दर्शकों से छिपाया, बल्कि शो के बाकी कंटेस्टेंट्स से भी छिपाकर रखा.

Advertisement
X
साजिद खान और अब्दू रोजिक
साजिद खान और अब्दू रोजिक

Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 में इस हफ्ते जो खेल देखने को मिला है, वो शायद ही पहले कभी किसी सीजन में देखा गया होगा. कोई कभी भी शो में एंट्री कर लेता है, तो जब जिसका मन होता है, वो शो छोड़कर चला जाता है. इस हफ्ते शो की जान अब्दू रोजिक और साजिद खान का बिना नॉमिनेशन में आए बीच शो से बाहर होना हैरान करने वाला था. 

Advertisement

बिग बॉस से निराश फैंस?

बिग बॉस के फैंस के लिए बीता हफ्ता वाकई में काफी शॉकिंग रहा. वीकेंड का वार एपिसोड में जब श्रीजिता आउट हुईं तो बाकी कंटेस्टेंट्स के फैंस ने राहत की सांस ली. लेकिन फिर अब्दू रोजिक को उनके वर्क कमिटमेंट्स की वजह से बीच शो से बाहर भेज दिया गया. अब्दू के जाने से उनके लाखों फैंस के दिल टूट गए, क्योंकि अब्दू के कई फैंस तो सिर्फ उन्हीं के लिए शो देखते थे. 

अब्दू के शो से बाहर होने के शॉक से लोग बाहर भी नहीं निकले थे, तो इसी बीच मंडली के मास्टरमाइंड साजिद खान को भी बिग बॉस ने बाहर कर दिया. साजिद खान को अपनी फिल्म की शूटिंग शुरू करनी है. ऐसे में उन्हें बिना किसी एलिमिनेशन प्रक्रिया के सीधा शो से बाहर भेज दिया. 

Advertisement

बिग बॉस तोड़ रहे अपने नियम?

चौंकाने वाली बात ये है कि अब्दू और साजिद खान को घर से बाहर भेजने की बात को मेकर्स ने न सिर्फ दर्शकों से छिपाया, बल्कि शो के बाकी कंटेस्टेंट्स से भी छिपाकर रखा. अब्दू और साजिद को शो से बाहर भेजने को लेकर पहले ही डील हो चुकी थी, लेकिन इस बात को छिपाकर रखा गया. ऐसे में जब शो से दो मोस्ट फेमस कंटेस्टेंट को बाहर किया गया, तो हर कोई दंग होने के साथ उदास हो गया. 

फैन्स के साथ हुआ धोखा

बिग बॉस देखने वाले और वोट करने वाले उसके साथ इमोशन के साथ जुड़ते हैं. पहले दिन से आख‍िरी दिन तक अपने चहेते कंटेस्टेंट के लिए चीयर करते हैं. यही वजह थी कि जब अब्दू कैप्टन बने तो दर्शकों की खुशी का ठ‍िकाना नहीं था. ऐसे में दर्शकों को सच बिना बताए अचानक से सेलेब्स का जाना उनके साथ किसी धोखे से कम नहीं है. कितने फैन्स अब्दू को विनर बनते देखना चाहते थे. बात साजिद खान की करें तो उनका मास्टमाइंड दिमाग खेल में और कॉमेडी सीन दोनों स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट बनाते थे. अब दोनों ही घर से बाहर हैं तो ऐसे में दर्शकों के पास टीना शालीन का फेक रिश्ता, अर्चना प्र‍ियंका की चीखती आवाज के अलावा कुछ खास नहीं बचा है. 

Advertisement

क्या करोड़ों चुकाकर घर से बेघर हुए साजिद-अब्दू? 

सबको लग रहा था कि इस शो से निकलने पर दोनों स्टार्स को 2 करोड़ रुपये देने पड़ेंगे लेकिन ऐसा नहीं है. अब्दू ने पुराना कॉन्ट्रेक्ट पूरा किया और साजिद तो जाते जाते खुद बता गए कि उन्होंने कॉन्ट्रैक्ट साइन ही नहीं किया था. उन्हें पता था कि आज जाना है. 

बिग बॉस के इतिहास में शायद पहले ऐसा कभी नहीं हुआ, जब किसी इमरजेंसी के बिना दो स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट्स को शो से एक साथ बाहर किया गया हो. इस बार तो लग रहा है, जिसका जब मन होता है वो शो से बाहर चला जाता है. बिग बॉस 16 का ये अजीबोगरीब खेल दर्शकों को समझ नहीं आ रहा है, क्योंकि शो का नियम है कि कोई भी बीच से बाहर नहीं जा सकता है. लेकिन इस बार तो लगता है कि बिग बॉस खुद ही अपने शो के नियम तोड़ रहे हैं. 

 

Advertisement
Advertisement