Bigg Boss 16 Winner: बिग बॉस 16 अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है. शो का फिनाले करीब आ रहा है. ऐसे में हर किसी के मन में सिर्फ यही सवाल है कि आखिर इस साल बिग बॉस का विजेता कौन बनेगा? वैसे तो सब अपने फेवरेट कंटेस्टेंट्स को ही विनर बनते देखना चाहते हैं. लेकिन फिनाले से पहले एक नाम की चर्चा जोरों पर हो रही है. आइए जानते हैं कौन है वो?
कौन होगा बिग बॉस का विनर?
बिग बॉस 16 में अब जितने भी खिलाड़ी बचे हैं, उनमें शिव ठाकरे और प्रियंका चाहर चौधरी को सबसे स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट्स माना जा रहा है. शिव और प्रियंका शुरुआत से ही फ्रंट फुट पर अपना गेम खेल रहे हैं. दोनों के गेम प्लान और स्ट्रैटेजिस को भी काफी सराहना मिली है. लेकिन इन दोनों में से विनर कौन बन सकता है. ये भी बड़ा सवाल है.
बिग बॉस 16 के विनर को लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ी हुई है. ऐसा दावा किया जा रहा है कि इस साल की ट्रॉफी प्रियंका चाहर चौधरी अपने नाम कर सकती हैं. The Khabri ने भी अपने प्रेडिक्शन के हिसाब से प्रियंका को बिग बॉस 16 का विनर बता दिया है. ट्वीट में दावा किया गया है- प्रियंका चाहर चौधरी बिग बॉस 16 जीत रही हैं. इसको सेव करके स्क्रीनशॉट भी ले लें.
#PriyankaChaharChoudhary is winning #BiggBoss16
— The Khabri (@TheKhabriTweets) January 20, 2023
Save this and take a screenshot
and send me on Finale day☺️
The Khabri ने तो बड़ी स्ट्रॉन्गली दावा कर दिया है कि इस साल बिग बॉस प्रियंका जीतने वाली हैं. कई फैन क्लब ने भी प्रियंका को अपना विनर बता दिया है. सोशल मीडिया ट्रेंड के हिसाब से बिग बॉस 16 के विनर के लिए प्रियंका का नाम सबसे ऊपर है. वहीं, शिव ठाकरे भी प्रियंका को टक्कर दे रहे हैं.
Yes, she is the winner ❤️🔥🏆✨🙌🏻
— ✧Qosain~#PCC (@BaskardoQosain) January 20, 2023
Definitely she is 💜#PriyankaChaharChaudhary #BBQueenPriyanka
— ʀᴜᴘ⁷ (ᶠᵃⁿ ᵃᶜᶜᵒᵘⁿᵗ) (@kookie__bear) January 20, 2023
टफ प्लेयर हैं प्रियंका
अब बिग बॉस 16 का खिताब कौन अपने नाम करेगा ये तो फिनाले के दिन ही पता चलेगा. लेकिन इसमें कोई दो राय नहीं है कि प्रियंका शो की विनर बन सकती हैं. प्रियंका में विनर बनने की सारी क्वालिटीज हैं, उन्होंने शुरुआत से अब तक बेबाकी से गेम खेला है. प्रियंका अकेले ही सभी घरवालों को भारी पड़ जाती हैं. वे शो की सबसे टफ प्लेयर हैं. प्रियंका शो की विनर बनेंगी या नहीं ये तो आने वाले समय में पता चल जाएगा. वैसे आप किसको विनर बनते देखना चाहते हैं?