scorecardresearch
 

Bigg Boss 16 : 'हरियाणा की शकीरा' पर भड़के साजिद खान, गुस्से में शीशे पर मारी लात, होंगे शो से बाहर?

हमेशा शांत और कूल दिखने वाले साजिद खान का भी अब एग्रेसिव मूड दिखने वाला है. साजिद खान के गुस्से की वजह कुछ और नहीं, बल्कि खाना और राशन ही है. दरअसल, गोरी नागोरी साजिद खान की रूम मेट हैं, लेकिन वो उस कमरे का राशन चुराकर अपने दोस्तों को दे देती हैं. ये बात साजिद खान को बिल्कुल नहीं भाती.

Advertisement
X
साजिद खान
साजिद खान

Bigg Boss 16 : बिग बॉस के हर सीजन में कंटेस्टेंट्स कई मुद्दों को लेकर आपस में भिड़ते हुए नजर आते हैं. लेकिन सीजन 16 में सबसे ज्यादा लड़ाइयां सिर्फ खाने और राशन को लेकर ही देखने को मिल रही हैं. खाने को लेकर घरवालों की बहस-बाजी ने फैंस को भी बोर कर दिया है. लेकिन अब फिर से बिग बॉस के घर में राशन को लेकर बवाल मचने वाला है. 

Advertisement

साजिद खान को आया गुस्सा

हमेशा शांत और कूल दिखने वाले साजिद खान का भी अब एग्रेसिव मूड दिखने वाला है. साजिद खान के गुस्से की वजह कुछ और नहीं, बल्कि खाना और राशन ही है. दरअसल, गोरी नागोरी साजिद खान की रूम मेट हैं, लेकिन वो उस कमरे का राशन चुराकर अपने दोस्तों को दे देती हैं. ये बात साजिद खान को बिल्कुल नहीं भाती और वो गुस्से से आग बबूला हो जाते हैं. साजिद जब इस बारे में गोरी से बात करते हैं तो वो कहती हैं- वो मेरा भी रूम है, तो मैंने दे दिया. 

गोरी नागोरी का ये जवाब साजिद खान के गुस्से को और भी ज्यादा हाई कर देता है. साजिद खान अपना आपा खो देते हैं. वे गुस्से में शीशे के दरवाजे पर जोर से लात मारते हैं. साजिद खान को इतने गुस्से में देखकर शिव उन्हें शांत करने की कोशिश करते हैं. लेकिन साजिद खान का गुस्सा कम ही नहीं होता. बिग बॉस हाउस में किसी भी तरह के हिसंक बर्ताव दिखाने पर सख्त पाबंदी है. अब साजिद खान के इस बर्ताव पर बिग बॉस क्या एक्शन लेंगे ये देखने वाली बात होगी.  

Advertisement

खाने को लेकर ही होती है साजिद की लड़ाई

ये दूसरी बार है, जब साजिद खान को बिग बॉस में इतना ज्यादा एग्रेशन में देखा गया है. इससे पहले साजिद गौतम विज पर भड़कते हुए दिखे थे, जब उन्होंने कैप्टन बनने के लिए घर के पूरे राशन का बलिदान दे दिया था. अगर आप साजिद खान की लड़ाई और गुस्सा होने की वजहों पर गौर करेंगे, तो आप देखेंगे कि साजिद खान का शो में कोई मुद्दा और स्टैंड ही नहीं है. वो सिर्फ अपने खाने में कटौती होने की बात पर ही आपा खोते हैं. 

खाने को लेकर साजिद खान जितना सीरियस दिखे हैं, उनता गेम को लेकर अब तक नहीं देखा गया. वीकेंड का वार में सलमान खान भी इसलिए साजिद को समझाने की कोशिश कर रहे थे. अब देखते हैं कि साजिद खान कब तक बिग बॉस के घर में टिक पाते हैं.

 

Advertisement
Advertisement