scorecardresearch
 

Bigg Boss 16: गौतम की गोद में बैठकर सौंदर्या ने किया KISS, देखकर धड़का Abdu Rozik का दिल, आ गई शर्म

Bigg Boss 16 के नए प्रोमो में सौंदर्या शर्मा और गौतम एक दूसरे संग कैमरे के सामने ही रोमांटिक होते हुए नजर आ रहे हैं. सौंदर्या अपने बॉयफ्रेंड गौमत विज की गोद में बैठी हुई हैं. दोनों एक दूसरे के प्यार में खोए हुए हैं. सौंदर्या और गौतम का रोमांस और बढ़ती नजदीकियां देखकर अब्दू रोजिक को भी शर्म आ जाती है.

Advertisement
X
सौंदर्या शर्मा, गौतम विज और अब्दू रोजिक
सौंदर्या शर्मा, गौतम विज और अब्दू रोजिक

Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 के घर में प्यार और रोमांस की हवाएं तेजी से चलने लगी हैं. सौंदर्या शर्मा और गौतम विज का रिश्ता हर गुजरते दिन के साथ गहरा हो रहा है. दोनों की नजदीकियां भी बढ़ने लगी हैं. अब सौंदर्या और गौतम कैमरे के सामने ही रोमांटिक हो गए हैं. 

Advertisement

सौंदर्या और गौतम हुए रोमांटिक

बिग बॉस का नया प्रोमो शेयर किया गया है. प्रोमो में सौंदर्या शर्मा और गौतम एक दूसरे संग कैमरे के सामने ही रोमांटिक होते हुए नजर आ रहे हैं. सौंदर्या अपने बॉयफ्रेंड गौमत विज की गोद में बैठी हुई हैं. दोनों एक दूसरे के प्यार में खोए हुए हैं. सौंदर्या और गौतम का रोमांस और बढ़ती नजदीकियां देखकर अब्दू रोजिक को भी शर्म आ जाती है.

अब्दू दूसरे रूम में बैठकर शिव से कहते हैं कि बाथरूम में Kisses चल रही हैं. सौंदर्या और गौतम का रोमांस देखकर अब्दू का दिल भी धड़कने लगता है. अब्दू-शिव के साथ बैठकर खूब मजे लेते हैं और सौंदर्या और गौतम की नकल उतारते हैं. लेकिन अब्दू को शर्म आ जाती है. वे शिव से शरमाते हुए कहते हैं- मेरे मम्मी-पापा देख रहे हैं. 

Advertisement

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

साजिद खान का गोरी पर फूटेगा गुस्सा

शो के नए प्रोमो में एक ओर सौंदर्या-गौतम का रोमांस देखने को मिल रहा है तो दूसरी तरफ शिव-अब्दू का मजाकिया अंदाज काफी एंटरटेनिंग है. अब्दू को देखकर लग रहा है कि सौंदर्या और गौतम को रोमांटिक होता देखकर उन्हें काफी मजा आ रहा है. शो का नया प्रोमो देखकर आपके चेहरे पर भी मुस्कान आ जाएगी. 

मस्ती-मजाक और रोमांस के साथ शो के अपकमिंग एपिसोड में हाई वोल्टेज ड्रामा भी देखने को मिलेगा. खाने को लेकर बिग बॉस का घर जंग के मैदान में बदल जाएगा. निम्रत और प्रियंका एक बार फिर से एक दूसरे संग भिड़ जाएंगी. वहीं, गोरी के कमरे से राशन चुराने पर साजिद खान अपना आपा खो देंगे. वे गुस्से में घर में हिंसक होते दिखेंगे. कुल मिलाकर बिग बॉस 16 का अपकमिंग एपिसोड फुल ऑन एंटरटेनिंग होने वाला है. 

आप कितना एक्साइटेड हैं शो देखने के लिए?

 

 

Advertisement
Advertisement