scorecardresearch
 

अब्दू रोजिक को साजिद खान ने गलत ढंग से छुआ! सलमान खान से एक्शन लेने की उठी मांग

बिग बॉस हॉउस में अब्दू सबसे छोटे, लेकिन समझदार कंटेस्टेंट हैं. अब्दू को पता है कि कब, कहां और किससे कैसेे बातें करनी है. पर पिछले कुछ दिनों से अब्दू रोजिक का घर में काफी मजाक बनाया जा रहा है. ऐसा लगता है कि साजिद खान अब अब्दू को कंटेस्टेंट नहीं, बल्कि जोकर समझने लगे हैं.

Advertisement
X
अब्दू रोजिक
अब्दू रोजिक

बिग बॉस के घर में इन दिनों मजाक के नाम पर अब्दू रोजिक को बुली किया जा रहा है. अब्दू रोजिक शो के सबसे पॉपुलर कंटेस्टेंट में से एक हैं. अब्दू ना सिर्फ जनता, बल्कि सलमान खान के भी फेवरेट हैं. पर आज कल साजिद खान गैंग जिस अब्दू रोजिक को ट्रीट कर रहा है. वो फैंस को बिल्कुल भी गंवारा नहीं है. बिग बॉस अपनी आवाज उठाएं ना उठाएं, लेकिन सोशल मीडिया ने अब्दू के लिये आवाज उठानी शुरू कर दी है. 

Advertisement

एम सी स्टैन ने दबाई अब्दू की आवाज 
बिग बॉस हॉउस में अब्दू सबसे छोटे, लेकिन समझदार कंटेस्टेंट हैं. अब्दू को पता है कि कब, कहां और किससे कैसेे बातें करनी है. घर में कोई उदास हो, तो अब्दू ही सबसे पहले उस कंटेस्टेंट को झप्पी देने पहुंचते हैं. पर पिछले कुछ दिनों से बिग बॉस के घर में अब्दू के साथ ठीक नहीं हो रहा है. हाल ही के एक एपिसोड में एमसी स्टैन, शिव ठाकरे से कुछ बात कर रहे होते हैं. दोनों के बीच अब्दू आते हैं और मुद्दे को समझने की कोशिश करते हैं. अब्दू उस मुद्दे पर बात करने की सोचते ही हैं. इतने में एमसी स्टैन उन पर जोर से चिल्ला देते हैं.

एमसी स्टैन ने आज तक किसी से ऐसे बात नहीं की थी. जिस आवाज में उन्होंने अब्दू को चिल्लाया, उनका रोना निकल आया. यहां भी अब्दू की समझदारी देखिये. रोने के बजाए उन्होंने अपने आंसुओं को कंट्रोल कर लिया. इसके लिये अब्दू रोजिक की हर कोई तारीफ कर रहा है. 

Advertisement

साजिद ने अब्दू को किया गलत टच
अब्दू रोजिक अगर बिग बॉस हाउस में सबसे ज्यादा भरोसा किसी पर करते हैं, तो वो साजिद खान हैं. अब्दू के लिये साजिद खान उनके ब्रो यानी भाई की तरह हैं. पर लगता है कि साजिद ने अब्दू के प्यार को ज्यादा ही हल्के में लेने लगे हैं. इसलिए लेटेस्ट एपिसोड में कैप्टेंसी टास्क के दौरान साजिद ने अब्दू को गलत ढंग से छूने की कोशिश की. साजिद की इस हरकत को भले ही बाकी घरवालों ने मजाक समझा, लेकिन शो के फैंस उनकी इस हरकत से काफी गुस्से में नजर आ रहे हैं. फैंस का कहना है कि अब्दू, साजिद पर अंधविश्वास करते हैं. वहीं साजिद उनके साथ इस तरह का बर्ताव कर रहे हैं. 

अब्दू को किया गया बुली
अब्दू रोजिक, निम्रत को पसंद करते हैं. ये बात वो अपने दोस्तों से शेयर भी कर चुके हैं. निम्रत के बर्थडे पर खुश करने के लिये अब्दू उन्हें सरप्राइज देने की सोचते हैं. इस मौके पर साजिद खान और उनकी मंडली अब्दू रोजिक की बैक पर एक गंदा सा मैसेज लिखती है. अब्दू को लगता है कि ये सब देख कर निम्रत खुश होंगी. निम्रत खुश हुईं भी, लेकिन वो ये भूल गए कि अपनी दोस्त को खुश करने के लिए उनका ही मजाक बन गया. 

Advertisement

अब्दू के भरोसे का जिस तरह साजिद ने मजाक उड़ाया, वो हर किसी के बर्दाशत के बाहर है. यही नहीं, साजिद की हिपोक्रेसी देखिये. एक तरफ वो अब्दू से कहते हैं कि निम्रत से अपने दिल की बात कह दो. वहीं दूसरी ओर निम्रत को सलाह देते हैं कि उन्हें अब्दू से सब सच कह देना चाहिये. 

बीते दिनों ऐसे कई मौके आए हैं जब घरवालों ने नेशनल टीवी पर अब्दू की बेज्जती की है. वहीं अब्दू शरीफों की तरह हंस कर सबका मजाक सहते रहे. हैरानी ये भी है कि सच्चाई की मूरत कह जाने वाले बिग बॉस इतने गंभीर मामले पर चुप हैं. वहीं देश की जनता ये सब देख रही है. अब अब्दू के साथ अगर कोई न्याय कर सकता है, तो वो सलमान खान हैं. उम्मीद है कि वीकेंड का वार पर सलमान अब्दू के लिये स्टैंड लेते दिखेंगे.  

 

Advertisement
Advertisement