scorecardresearch
 

Bigg Boss 16: सुम्बुल खुद शालीन के पीछे भागती रहती हैं, यूजर्स ने दिया एक्ट्रेस के पिता को जवाब, शो पर उठे सवाल

शो पर सुम्बुल के पापा को बुलाया जायेगा, जो प्रोमो में शालीन और टीना पर अपनी भड़ास निकालते दिखे. सुम्बुल के पिता ने शालीन से कहा कि तुमने मेरी बेटी का तमाशा बना दिया है.बिग बॉस में सुम्बुल के पिता को देख कर लोगों ने अन्य कंटेस्टेंट के लिये सही नहीं बताया है.

Advertisement
X
शालीन भनोट, सुम्बुल तौकीर
शालीन भनोट, सुम्बुल तौकीर

बिग बॉस हाउस में हर दिन रिश्ते बनते-बिगड़ते हैं. इस वीकेंड का वार भी घर के अंदर कई रिश्ते दांव पर लगते दिखेंगे. अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो सामने आ चुका है. वीकेंड का वार पर सलमान खान के साथ सुम्बुल के पापा भी आएंगे. प्रोमो में सुम्बुल के पापा शालीन भनोट और टीना दत्ता की क्लास लगाते दिख रहे हैं. प्रोमो देखने के बाद कई लोग सुम्बुल के साथ खड़े दिख रहे हैं. वहीं कई उनके खिलाफ नजर आ रहे हैं. आइये जानते हैं कि पूरा मामला है. 

Advertisement

शालीन-टीना पर भड़के सुम्बुल के पिता 
बिग बॉस शुरू हुआ ही है कि घर में कई नई जोड़ियां बनती दिखने लगी हैं. इनमें से एक सुम्बुल तौकीर और शालीन भनोट भी हैं. सुम्बुल पहले दिन से ही शालीन के साथ घूमती-फिरती दिखाई दीं. शालीन-सुम्बुल की नजदीकियां देखकर टीना ने शालीन से इनके रिश्ते का सच जानना चाहा.टीना की बातों का जवाब देते हुए शालीन ने सुम्बुल को बच्चा कहा. हांलाकि, शालीन पर टीना की बातों थोड़ा असर भी हुआ, जिसके बाद उन्होंने सुम्बुल से थोड़ी दूरी बना ली. 

वहीं अब शो पर सुम्बुल के पापा को बुलाया जायेगा, जो प्रोमो में शालीन और टीना पर अपनी भड़ास निकालते दिखे. सुम्बुल के पिता ने शालीन से कहा कि तुमने मेरी बेटी का तमाशा बना दिया है. तुमसे ऐसी उम्मीद नहीं थीं. इसके बाद उन्होंने टीना से कहा कि सुम्बुल ने तुम्हें अपनी बड़ी बहन माना और तुमने उसके साथ क्या किया. सुम्बुल के पिता ने उन्हें सलाह देते हुए कहा कि तुम दिल की साफ हो, लेकिन दुनिया तुम्हारा इस्तेमाल कर रही है. 

Advertisement

क्या ये कंटेस्टेंट्स के साथ न्याय है?
शो में सुम्बुल के पापा को देखने के फैंस एक कई सवाल कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि इस बात को सलमान खान खुद भी समझा सकते थे. फिर स्पेशली सुम्बुल के पिता को क्यों बुलाया गया. इस तरह हर किसी के घर से लोगों को आकर सबकी पोल खोलनी चाहिये. दूसरी बड़ी बात ये है कि क्या सिर्फ शालीन-टीना गलत हैं?

जो लोग बिग बॉस को फर्स्ट डे से फॉलो कर रहे हैं, उन्हें पता है कि सुम्बुल, शालीन के पीछे भागती दिखीं ना कि शालीन, सुम्बुल के पीछे. सुम्बुल, शालीन को अच्छा दोस्त बताती हैं. इसलिये उनकी दवाई और खाने का भी पूरा ध्यान रखती हैं. इसके अलावा वो टीना दत्ता को भी अच्छी दोस्त मानती हैं. जब सुम्बुल खुद शालीन के पीछे भागती रहती हैं, तो अकेले इस केस में शालीन को दोषी कैसे ठहराया जा सकता है? कोई सिर्फ शालीन और टीना को गलत कैसे कह सकता है, जबिक शालीन खुद सुम्बुल को उनसे डिस्टेंस मेंटेन करने के लिये कह चुके हैं.  

इसके अलावा बात ये भी है कि सुम्बुल कोई छोटी बच्ची नहीं हैं. वो 19 साल की हैं और सही-गलत का फैसला खुद कर सकती हैं. अगर उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि कोई उनके साथ गलत कर रहा है या सही, तो इसमें गलती दूसरे शख्स की नहीं, बल्कि खुद उनकी है. चलो माना कि पहले उन्हें सही-गलत के बारे में पता नहीं था. पर अब जब उनके पापा ने शालीन और टीना की पोल खोल दी है, तो उम्मीद है कि आगे से वो इस बात का ध्यान रखेंगी. 

Advertisement

कौन-किसके प्यार में हैं?
बिग बॉस 16 में सच में अनोखा है. हर सीजन कई जोड़ियां बनती देखी गई हैं. पर इस बार तो समझ ही नहीं आ रहा है कि कौन-किसके प्यार में है. एक तरफ सुम्बुल शालीन के लिये परेशान हैं. शालीन टीना को आई लव कह चुके हैं. टीना दत्ता का दिल गौतम के लिये धड़कता है. गौतम सौंदर्या शर्मा को प्यार करने लगे हैं. सौंदर्या, एमसी स्टैन के करीब दिखती हैं. 

बाबा रे बाबा इन सबको लेकर इतना कंफ्यूजन है कि पता नहीं चल पा रहा है. इस सीजन कौन कपल है, कौन दोस्त और कौन दुश्मन. आपको क्या लगता है कि इस घर में कौन-किसका सच्चा साथी है. 

 

Advertisement
Advertisement