Bigg Boss 16 Tina Datta Breaksdown: बिग बॉस के घर में कंटेस्टेंट्स के बीच के रिश्ते हर दिन बनते-बिगड़ते हैं. टीना दत्ता एक दिन पहले तक शिव ठाकरे और उनके ग्रुप संग खास बॉन्ड शेयर कर रही थीं, लेकिन अब टीना की शिव से जंग छिड़ गई है. नए प्रोमो में टीना और शिव की जबरदस्त लड़ाई देखने को मिल रही है, जिसके बाद टीना काफी रोती हैं.
शिव संग हुई टीना की लड़ाई
नए प्रोमो वीडियो में टीना दत्ता और शिव ठाकरे एक दूसरे से भिड़ते हुए नजर आ रहे हैं. दोनों के बीच जुबानी जंग चल रही है. टीना और शिव की लड़ाई नॉमिनेशन टास्क के दौरान होती है. वीडियो में शिव ठाकरे टीना दत्ता पर तंज कसते हुए कहते हैं- हैप्पी बर्थडे टीना, स्माइल करो, बर्थडे गिफ्ट मिलेगा. शिव के तंज पर टीना भड़क जाती हैं और चिल्लाते हुए कहती हैं- तमाशा जो बना रहे हो ना आपकी असलियत बाहर दिख रही है. गिरे हुए नीच इंसान हो, इतना तो सीखा होगा ना, सब दिखावा करते हो.
शिव लगातार टीना को चिढ़ाते हुए हैप्पी बर्थडे डियर बोलते रहते हैं. शिव की इस हरकत पर टीना गुस्सा हो जाती हैं और भड़कते हुए कहती हैं- डियर-डियर मत करना. लड़की कंफर्टेबल नहीं है तो डियर मत करो. तुम्हारी कोई क्लास नहीं है. शालीन टीना को शांत करने की कोशिश करते हैं- लेकिन टीना गुस्से में भड़कते हुए कहती हैं- मैं क्या डरती हूं इन लोगों से?
बिग बॉस के घर में टूटा टीना का दिल
टीना दत्ता का बर्थडे है. लेकिन बर्थडे पर टीना की उनके दोस्तों से लड़ाई हो गई. ऐसे में टीना से किसी ने बात नहीं की, ना उनके बर्थडे को स्पेशल बनाया. बर्थडे पर टीना काफी अकेला महसूस कर रही हैं. दोस्तों से दूरी टीना को खल रही है. टीना को दुख है कि उनके किसी दोस्त ने उनसे बात भी नहीं की. वे शालीन से बात करते हुए इमोशनल हो जाती हैं. उनकी आंखों से आंसू बहने लगते हैं.
टीना शालीन से कहती हैं- कोई दोस्त नहीं है शालीन. स्टैन ने सुबह से एक बार भी मुझे चेक नहीं किया. ये वही स्टैन है, जिसे मैं अपना दोस्त मानती हूं. निम्रत ने भी सुबह, दोपहर, शाम चेक नहीं किया. कम से कम साजिद सर ने आईना तो दिखाया मुझे. उन्होंने मुझे बोला- क्या तुझे सच में लगता है यहां पर कोई दोस्त है? तो मैंने कहा था हां लगता तो है. तो उन्होंने मुझे बोला तू बेवकूफ है.
टीना रोने लगती हैं उनकी आंखों से आंसू बहने लगते हैं. टीना रोते हुए कहती हैं- पूरी दोपहर, पूरी शाम किसी ने नहीं पूछा. किसी के बर्थडे पर तो मैं कभी ऐसा नहीं करूंगी, जैसे शिव मजाक उड़ा रहा था. कौन ऐसा करता है शालीन रियल लाइफ में? मैं अपने दुश्मन के साथ भी ऐसा न करूं.
क्यों हुई शिव-निम्रत संग टीना की लड़ाई?
दरअसल, टीना चाहती थीं कि घर की अलगी कैप्टन वो बनें. उन्होंने शिव से भी उन्हें फेवर करने की बात कही थी. लेकिन जब बिग बॉस ने कंफेशन रूम में बुलाकर शिव से पूछा कि वो किसे कैप्टन बनाना चाहते हैं तो उन्होंने टीना के बजाए निम्रत का नाम लिया. ऐसे में टीना भड़क गईं और उनकी शिव और निम्रत से जमकर बहस-बाजी हुई और इस तरह शिव और निम्रत संग टीना की दोस्ती में दरार आ गई. अब ये दोस्ती फिर से हो पाएगी या नहीं, ये तो वक्त आने पर ही पता चलेगा.