बिग बॉस के घर में कभी-कभी झगड़ों के साथ-साथ प्यार भरी बातें भी अपनी जगह बना लेती हैं. कभी घर के अंदर ही रिश्तें बनने लगते हैं, तो कभी बाहर के रिश्तों की यादें घर का दरवाजा खटखटा कर आ जाती है. इस बार इस याद ने रैपर एमसी स्टैन को झकझोरा है. रैपर अपनी गर्लफ्रेंड की याद में तो डूबे ही, साथ ही उन्होंने शो पर बताया कि कैसे उन्हें उनकी प्रेमिका बूबा मिली. इसके बाद जब साउथ की सनी लियोनी अर्चना गौतम ने उनसे एक्टिंग में रोमांटिक होने की कोशिश की तो, रैपर चल हट बोलकर भाग गए.
एमसी स्टैन की प्रेम कहानी
दरअसल अर्चना गौतम, सौंदर्या शर्मा और अर्चना गौतम आपस में लव लाइफ को लेकर डिस्कशन कर रहे होते हैं. रात को कैप्टन रूम में बातचीत के दौरान सौंदर्या कहती हैं कि स्टैन बहुत ज्यादा पोजेसिव हैं. अपनी गर्लफ्रेंड बूबा को लेकर. इस पर स्टैन कहतै हैं- हां, हक से रे. जब अर्चना उनसे पूछती हैं, कैसे मिली थी तुझे बूबा? तो स्टैन बड़े ही दिलचस्प अंदाज से कहते हैं- किस्मत से मिली थी. ये जवाब सुन सौंदर्या उनकी दाद देती हैं और कहती हैं- क्या जवाब दिया.
अर्चना के वापस पूछने पर बाद में स्टैन पूरी कहानी बताते हैं कि उनकी और बूबा की मुलाकात कैसे हुई थी. स्टैन ने कहा- भगवान बार-बार ऐसे सामने ला रहे थे लेकिन मैं इग्नोर कर रहा था. क्या सीन है एंजेल आई है और मैं बोल रहा मत आ यार जा तू. एक दोस्त के घर पर था ऐसे ही चिल कर रहे थे, बूबा ने आई और मैं बोला कौन है ये? उसको देखकर ही कुछ हो गया. करंट सा दौड़ गया. उनकी कहानी सुन अर्चना भी अपना किस्सा बताती हैं कि कैसे जब उन्हें पहली बार प्यार हुआ था, वो उसकी बाइक में पेट्रोल डलवाती थी. दोनों घूमने जाया करते थे.
मैं रैपर है, एक्टिंग नहीं
अर्चना ने अपनी कहानी बताते हुए कहा कि उसकी वजह से मैं लड़की बनी. स्टैन ने टिप्स देते हुए कहा, कि नखरा दिखाओ तो लड़का कहीं नहीं जाएगा. लड़कों को लड़की की नजाकत, उसका नखरा करना पसंद आता है. ये सुनकर अर्चना कहती हैं कि सुन चल हम प्यार करते हैं. अर्चना एक्ट करने ही लगती हैं कि स्टैन शर्मा जाते हैं. स्टैन शर्मा कर वहां से भागने लगते हैं और कहते हैं- ऐ प्यार व्यार नहीं करता मैं. ए सरक उधर, चल हट रे, मैं रैपर है एक्टिंग नहीं करता.
ये बोलकर स्टैन वहां से भाग जाते हैं. बीते एपिसोड में ही दिखाया गया था कि कैसे स्टैन डिप्रेस्ड हो रहे होते हैं. और उन्हें उनकी गर्लफ्रेंड बूबा की हुडी गिफ्ट में दी जाती है. जिसे वो जब-जब याद करते हैं, सूंघ लेते हैं. स्टैन ने शो पर ये भी बताया था कि कैसे एक बार वो बूबा के घर उनका हाथ मांगने पूरी फौज लेकर चले गए थे.